WhatsApp में ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड मतलब disappearing messages in whatsapp को ओन या ऑफ कैसे करे? WhatsApp में ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड के विकल्प की मांग पहले भी हो रही थी इसलिए अब ये सुविधा मिलनी शुरू हो गयी है हालाँकि ये फीचर नया नहीं है.Disappearing messages का विकल्प Signal Private Messenger में भी उपलब्ध है.WhatsApp disappearing messages की खास बात ये है कि इसमे आपके message सात दिन बाद गायब हो जायेंगे.तो सबसे पहले हम इस WhatsApp में ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड के बारे में जानेंगे और इसे on या off कैसे करते है ये भी देखेंगे.
WhatsApp में ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड क्या है ?
इस फीचर को whatsapp में आपको on करना पड़ेगा इसे on करने के बाद आपके द्वारा भेजे गए मेसेज किसी एक को या ग्रुप में से 7 दिन बाद गायब हो जायेंगे.इस 7 दिन को आप बदल नहीं सकते है अगर आप इस सात दिन को बदलने का विकल्प चाहते है जैसे 5 second, 10 minute, 1 दिन आदि तो Signal Private Messenger का उपयोग करना पड़ेगा.
इस फीचर को हर चैट के लिए आपको on करना पड़ेगा आप सारे मेसेज के लिए एक साथ चालू नहीं कर सकते है और ग्रुप चैट में केवल एडमिन ही इस फीचर को on या off कर सकता है.
WhatsApp payment क्या है? WhatsApp payment setup कैसे करे और पैसे कैसे भेजे ?
WhatsApp disappearing messages को चालू करने से पहले कुछ जरुरी बाते
- अगर आपने गायब होने वाले मेसेज को किसी ऐसे चैट में फॉरवर्ड किया है जहा पर ये mode ऑफ है तब ये मेसेज उस चैट से गायब नहीं होगा.
- गायब होने वाले मेसेज का बैकअप लेने पर वो मेसेज बैकअप में सेव तो हो जायेगा लेकिन बैकअप रिस्टोर करने पर वो मेसेज गायब हो जायेगा.
- मान लीजिये आपने सात दिनों तक WhatsApp नहीं खोला तब क्या होगा तब हो सकता है ये मेसेज सात दिनों तक नोटिफ़िकेशन में प्रीव्यू में दिख जाये लेकिन WhatsApp खोलने पर वो गायब हो जायेगा.
- अगर आपने इस मोड को on किया जबकि सामने वाले ने इसे ऑफ कर दिया तब ये फीचर काम नहीं करेगा.
- By default WhatsAppमें सारी मीडिया फाइल आपके मोबाइल में download हो जाती है लेकिन इस मोड के on होने से उस चैट में मीडिया फाइल गायब हो जाएगी लेकिन फिर भी ये फाइल आटोमेटिक डाउनलोड के वजह से मोबाइल में सेव रहेगी.
WhatsApp पर ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड को ऑन या ऑफ कैसे करे
सबसे पहले आप WhatsApp अपडेट कर ले और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
1: WhatsApp चैट ओपन करे
2: उस यूजर के प्रोफाइल पर टैप या सेलेक्ट करे
3: Disappearing Messages को चुने
4: On या Off को चुने
WhatsApp web पर ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड को ऑन या ऑफ कैसे करे
ये प्रक्रिया भी ठीक ऐसी ही है जैसे ऊपर बताया गया है इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में WhatsApp web WhatsApp web ओपन या WhatsApp web app for computer डाउनलोड करना पड़ेगा उसके बाद ठीक ऊपर की तरह स्टेप्स को फॉलो करे.
ये भी पढ़े
- Signal app क्या है? Signal app डाउनलोड कैसे करे? जानिए क्यों ये व्हात्सप्प का अच्छा विकल्प है?
- WhatsApp chat को टेलीग्राम में कैसे ट्रान्सफर करे?
- कंप्यूटर में व्हाट्सअप्प कैसे चलाये- जानिये कंप्यूटर में व्हाट्सअप्प चलाने के 2 आसान तरीके
- WhatsApp में ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड मतलब WhatsApp disappearing messages mode को ओन या ऑफ कैसे करे ?
- Signal vs Whatsapp vs Telegram कौन है ज्यादा सुरक्षित?
- व्हात्सप्प के वैकल्पिक मैसेंजर ऐप्स
- WhatsApp pay क्या है? WhatsApp payment setup कैसे करे और पैसे कैसे भेजे ?
- व्हात्सप्प अकाउंट डिलीट कैसे करे | How to delete your WhatsApp account?
- WhatsApp से ऐसे डाउनलोड करे COVID Vaccination Certificate सिर्फ 1 मिनट में
निष्कर्ष
WhatsApp disappearing messages फीचर हमारे मेसेज को और प्राइवेसी देगा लेकिन ये 7 दिन बाद डिलीट होने का समय बहुत ज्यादा है.इसमे समय को हमारे हिसाब से बदलने का विकल्प देना चाहिए था लेकिन कोई बात नहीं मुझे पूरा यकीं है इस तरह का विकल्प WhatsApp में जरुर आएगा.ये उपयोगी जानकारी पसंद आई हो तो इसे Facebook, Twitter और WhatsApp आदि पर शेयर जरुर करियेगा.