Signal app क्या है? Signal app के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में.

signal app क्या है

किसी भी मल्टीमीडिया मेसेज एप्लीकेशन के लिए सबसे जरुरी चीज है सिक्योरिटी और प्राइवेसी औरअगर ये दोनों किसी ऐप में मिले तो वो एक बेहतर विकल्प हो सकता है मेसेज भेजने के लिए. इसीलिये आज Signal App के बारे में बताऊंगा. जैसा कि वर्ष 2021 में WhatsApp ने अपनी प्राइवेसी पालिसी (गोपनीयता नीति) में कुछ बदलाव किये है, जिसमे ये कहा गया है वो पहले के मुकाबले और ज्यादा डाटा फेसबुक को शेयर करेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दू कि फेसबुक ने 2014 में व्हात्सप्प को खरीद लिया था. तो चलिए शुरू करते है और जानते है Signal app क्या है हिंदी में (What is Signal App In Hindi)

आप WhatsApp की प्राइवेसी पालिसी को यहा हिंदी में पढ़ सकते है. ये पालिसी फ़रवरी 2021 से लागू हो जाएगी. Signal app क्या है ये जानने से पहले दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलोन मस्क (SpaceX CEO) ने क्या ट्वीट किया आप ही देख लीजिये.Signal app क्या है

एलोन मस्क ने कहा कि Signal का उपयोग करे और इसके बाद से इस ऐप को डाउनलोड करने वालो की संख्या बढ़ गयी है. फ़रवरी 2021 तक इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया ज चुका है. 

Signal app क्या है – What is Signal app in Hindi 

2018 में शुरू हुआ Signal app एक ओपन सोर्स मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप है. ये एक नॉन प्रॉफिट ऐप है मतलब इसको पैसा कमाने के लिए नहीं बनाया गया है. इसका एक ही उद्देश्य है कि लोगो को मेसेज भेजने के लिए एक तेज, सुरक्षित और उनकी निजता का ख्याल रखने वाला माध्यम मिले ये ऐप पूरी तरह से फ्री है. और इसमे किसी भी तरह के कोई विज्ञापन नहीं दिखाई जाते है इसमे आप मेसेज, फोटो, विडियो, कॉल आदि कर सकते है जैसा कि आप व्हात्सप्प या टेलीग्राम करते है.  

सिग्नल ऐप्प के मालिक कौन हैं?

इस ऐप को एक नॉन प्रॉफिट संस्था Signal Foundation द्वारा शुरू किया गया है. Moxie Marlinspike इस समय Signal Messenger के सीईओ है.

Advertisements

सिग्नल ऐप्प किसने बनाया है?

इस ऐप को एक नॉन प्रॉफिट संस्था Signal Foundation द्वारा शुरू किया गया है और इस संस्था का गठन मॉक्सी मार्लिनस्पाइक (Moxie Marlinspike) और WhatsApp के सह संस्थापक ब्रायन ऐक्टन (Brian Acton) ने किया था. इस ऐप का विकास Moxie Marlinspike ने किया है जो इस समय Signal Messenger के सीईओ है. ये ऐप iOS, एंड्राइड विंडोज, लिनक्स, मैक के लिए उपलब्ध है.  

ये भी पढ़े WhatsApp में ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड मतलब WhatsApp disappearing messages mode को ओन या ऑफ कैसे करे ?

Signal app किस देश का है? 

सिग्नल ऐप Signal Foundation द्वारा शुरू किया गया है जिसका ऑफिस माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया(U.S.A) में. है इस तरह सिग्नल ऐप संयुक्त राज्य अमेरिका(U.S.A) का है.  

Signal app डाउनलोड कैसे करे?

ये गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है

  • iOS वाले यहा से डाउनलोड करे –download for iOS
  • एंड्राइड वाले यहा से डाउनलोड करे – Download for Android
  • विंडोज के लिए यहा से डाउनलोड करे –Download for Windows

Signal app account कैसे बनाये 

इस पर अकाउंट बनाना ठीक वैसे ही है जैसे आपने व्हात्सप्प या टेलीग्राम पर बनाया होगा

  1. मोबाइल में Signal app डाउनलोड करे.
  2. Terms & Privacy policy पेज दिखेगा यहा पर आपको continue पर क्लिक करना है.
  3. Contact और phone calls आदि की जानकारी मांगी जाएगी यहा आप allow कर देना.
  4. मोबाइल नंबर भरे उसके बाद otp आएगा.
  5. otp भरे और वेरीफाई करे
  6. अपना नाम भरे और तैयार हो जाये बात करने के लिए.

Signal app features in Hindi

Delete for everyone

ये फीचर ठीक व्हात्सप्प के फीचर की तरह है इसमे आप मेसेज भेजने के बाद आप उसे Delete for everyone कर सकते है जिससे Sender और रिसीवर कोई भी मेसेज नहीं देख सकता है.

Theme options

इसमे आप सिग्नल ऐप में लाइट या डार्क थीम सेट कर सकते है. डार्क थीम सेट करने से सिग्नल ऐप का बैकग्राउंड काला हो जायेगा. जिससे आँखों को आराम मिलेगा. ये फीचर भी ठीक व्हात्सप्प के थीम की तरह है. थीम बदलने के लिए आप प्रोफाइल या 3 डॉट मेनू > Setting > Appearance > Theme में जाना है.

Incognito Keyboard

जब भी हम स्मार्टफोन में टाइप करते है है कीपैड हमारे कीवर्ड को सेव कर लेता है और अगली बार वही शब्द टाइप करते ही हमें Suggest (सुझाना) करता है. Incognito (इन्काग्निटो) Keyboard को ओन कर देने से हमारे शब्द कीवर्ड डिक्शनरी में सेव नहीं होंगे और आपको कोई Autocomplete या कोई suggestion नहीं दिखाई देगा. इसे इनेबल करने के लिए प्रोफाइल या 3 डॉट मेनू > Settings > Privacy > Incognito Keyboard

Disappearing Message 

मेसेज गायब होने का समय आप खुद तय कर सकते है. जैसे 5 सेकंड से 1 सप्ताह के बीच का समय आप किसी भी अटैचमेंट फाइल को एक बार देखने के बाद डिलीट हो जाये, ये भी तय कर सकते है.

Auto-download settings

इस सेटिंग से आप ये तय कर सकते है कि आपको लिमिटेड मोबाइल डाटा से क्या डाउनलोड करना है जैसे अगर आप सारे विडियो को ऑटो डाउनलोड करना चाहते है तो आपको वाई फाई सेटिंग चुनना चाहिए. जिससे आपका मोबाइल डाटा बचेगा.

Language Options

आप सिग्नल ऐप में भाषा भी बदल सकते है. ये ऐप हिंदी, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, ओडिया, मराठी,बांग्ला, गुजराती, कन्नड़ भारतीय भाषाओ को सपोर्ट करती है. इस तरह ये विश्व के कुल 70 भाषाओ को सपोर्ट करती है. भाषा बदलने के लिए आप प्रोफाइल या 3 डॉट मेनू > Setting > Appearance > Language में जाना होगा.

Note to Self

ये एक कमाल का फीचर है. इसमे आप खुद से बात कर सकते है. जैसे अगर आप अकेले या तनाव में है आप इसमे लिखकर खुद से बात करिए जिससे आप अकेलापन महसूस नहीं करेंगे. आप इसमे कोई मेसेज लिखकर किसी और लिंक्ड डिवाइस में भी देख सकते है. इसे यूज करने के लिए ऐप ओपन करके पेंसिल वाले आइकॉन पर क्लिक करे और कांटेक्ट लिस्ट में से Note to Self चुने और मेसेज लिखना शुरू करे.

Typing Indicators and Stickers

आपने व्हात्सप्प में इसे typing… देखा होगा. ये भी व्हात्सप्प के टाइपिंग इंडिकेटर की तरह है. जब कोई सिग्नल ऐप में मेसेज टाइप कर रहा होता है हमें Animated dots(…..) दिखाई देते है. इस फीचर को आप इनेबल या डिसेबल कर सकते है. व्हात्सप्प की तरह इसमे भी स्टीकर की सुविधा दी गयी है. इसमे आप खुद का भी स्टीकर बना सकते है और कही और से भी इनस्टॉल कर सकते है.

Chat backup

सिग्नल एप का दावा है कि आपकी चैटिंग का एक भी हिस्सा अपने सर्वर पर स्टोर नहीं करती है. आपकी चैटिंग हिस्ट्री आपके फोन में ही रहती है. और यदि आपका फोन खो जाता है या खराब हो जाता है तो आपकी चैटिंग हिस्ट्री भी खत्म हो जाएगी. आप फोन या मेमोरी कार्ड में चैट का बैकअप ले सकते है.

Call history

सिग्नल आपके कॉल हिस्ट्री नहीं रखता है, ये बस आपके अंतिम लॉग इन को सेव करके रखता है चूँकि ये आपके फ़ोन नंबर से रजिस्टर्ड होता है तो ये केवल आपका फ़ोन नंबर से सिग्नल उपयोगकर्ता होने का पता चल सकता है, लेकिन कोई भी कभी भी यह नहीं जान पाएगा कि आप किससे बात कर रहे हैं या आप किस बारे में बात कर रहे हैं.

Send message to non signal user

Signal app के द्वारा आप उन्हें भी मेसेज भेज सकते है जिनके मोबाइल सिग्नल ऐप इनस्टॉल नहीं है. इस तरह का मेसेज रिसीवर के इनबॉक्स में जाता है और ये एन्क्रिप्टेड नहीं होता है.

Proxy Support

किसी ब्लाक वेबसाइट को ओपन करने के लिए प्रॉक्सी का प्रयोग करते है. जैसे अगर सिग्नल ऐप ब्लाक है तो प्रॉक्सी के द्वारा इस ऐप को  यूज कर सकते है.

Signal App से एन्क्रिप्टेड मेसेज कैसे भेजे

सिग्नल ऐप में आप जो भी मेसेज या फाइल्स भेजेंगे वो एन्क्रिप्टेड ही होगा इसके लिए कुछ अलग नहीं करना है. जैसे आप व्हात्सप्प में मेसेज भेजते है ठीक वैसे ही यहा भी करना है. कांटेक्ट लिस्ट में से नाम चुनकर मेसेज टाइप करे और भेज दे.

Signal app की प्राइवेसी पालिसी 

Signal app क्या है? ये जानने के बाद इसकी गोपनीयता नीति के बारे में जानते है. इसके अनुसार ये केवल आपका फोन नंबर कलेक्ट करता है ये ऐप इस तरह डिजाईन किया गया है कि ये कोई भी संवेदनशील जानकारी ना लेता है और ना स्टोर करके रखता है. सभी सन्देश और कॉल्स  End-to-End encrypted होते है. कोई भी तीसरा या सिग्नल भी इन जानकारियों को नहीं प्राप्त कर सकता है.

ये ऐप पत्रकारों के बीच काफी लोकप्रिय है अपने मेसेज को गायब करने वाले फीचर के कारण दुनिया के बड़े पत्रकार और कुछ बड़े लोग जैसे Jack Dorsey (CEO of Twitter), Edward Snowden इसका उपयोग करते है और आपको पता है पत्रकारों के लिए गोपनीयता कितनी जरुरी है.

FAQ

Q 1. क्या मै सिग्नल ऐप को लैपटॉप या iPad में प्रयोग कर सकता हूँ ?

जी हाँ

Q 2. क्या सिग्नल ऐप को व्हाट्सएप्प का Alternative कह सकते है ?

जी हाँ बिलकुल.

Q 3. क्या सिग्नल ऐप और फेसबुक एक दूसरे से जुड़े है ?

जी नहीं.

Q 4. क्या मै सिग्नल ऐप में Chats का बैकअप गूगल ड्राइव या किसी अन्य क्लाउड स्टोरेज में ले सकता हूँ ?

बिलकुल नहीं, सिग्नल ऐप का बैकअप आप केवल अपने फोन में ले सकते है.

Q 5. Signal app किस देश का है?

Signal app संयुक्त राज्य अमेरिका(U.S.A) का है.

Q 6. सिग्नल ऐप्प किसने बनाया है?

इस ऐप का विकास Moxie Marlinspike ने किया है.

ये भी पढ़े

निष्कर्ष: Signal app क्या है?

दोस्तों मुझे पूरा यकीं है आपको ये पोस्ट Signal app क्या है हिंदी में (What is Signal app in Hindi) जरुर पसंद आई होगी और आपको Signal app डाउनलोड कैसे करे और Signal app यूज कैसे करे ये भी समझ आ गया होगा. इससे सम्बंधित कोई और प्रश्न हो तो आप मुझे कमेंट करके लिख सकते है.  

इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है. आप हमारे वेबसाइट utsukhindi.in को सब्सक्राइब भी कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

You cannot copy content of this page

Google’s Pixel Watch is now available. Check its Price 5G फोन खरीदने से पहले 5G बैंड्स के बारे में जान ले Top Antivirus with VPN 2022 King Charles prepared for the throne for many years. पावरफुल बैटरी वाला फोन Nokia G10