नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि किसी दूसरे डिवाइस से फेसबुक लॉगआउट कैसे करे-How to logout Facebook from another device इस तरीके से आप किसी एक डिवाइस से उन सारे डिवाइस से फेसबुक लॉगआउट हो जायेंगे जहा जहा आप आपने फेसबुक लॉग इन किया होगा. जैसे आपने कभी साइबर कैफे में जाकर फेसबुक लॉग इन किया होगा या फिर कभी किसी दोस्त के कंप्यूटर में लॉग इन किया होगा. और आपको संदेह है कि आपने लॉगआउट नहीं किया है और कोई दूसरा आपके फेसबुक अकाउंट का गलत इस्तेमाल कर सकता है. तो आपको इन सारे डिवाइस से लॉगआउट करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि बहुत आसान है.
इस तरीके में हम वो सारे डिवाइस की लिस्ट देख पाएंगे जहा भी आपका फेसबुक लॉग इन होगा वो भी शहर के साथ. अगर आप चाहते है कि आप केवल एक या दो डिवाइस से लॉगआउट हो तो आप वो भी कर सकते है.
किसी दूसरे डिवाइस से फेसबुक लॉगआउट कैसे करे-How to logout Facebook from another device
Step 1- सबसे पहले ब्राउज़र में फेसबुक ओपन करके लॉग इन करे.
Step 2- अब ऊपर दाए तरफ कोने में अकाउंट पर क्लिक करे और फिर मेनू में Settings & Privacy. पर क्लिक करे
Step 3- अब Settings & Privacy मेनू में Settings पर क्लिक करे
Step 4- अब आपके सामने Settings पेज खुलेगा जिसमे आपको Security and Login पर क्लिक करना है. आप चाहे तो इस लिंक facebook.com/settings?tab=security पर जाकर सारे डिवाइस की लिस्ट देख सकते है.
Step 5- अब आपके सामने हाल ही के एक्टिव डिवाइस की लिस्ट आएगी. आप See More पर क्लिक करके पुराने सारे डिवाइस को देख सकते है. आप चाहे तो किसी एक डिवाइस से भी लॉगआउट हो सकते है. इसके लिए आपको उसके सामने 3 डॉट पर क्लिक करना है.
Step 6- अब आप Log Out Of All Sessions पर क्लिक करे और dialogue box में Log Out पर क्लिक करके कन्फर्म करे. अब आप सारे डिवाइस से लॉगआउट हो जायेंगे. आप चाहे तो किसी एक डिवाइस से भी लॉगआउट हो सके है. इसके लिए आपको उसके सामने 3 डॉट पर क्लिक करना है.
ये भी पढ़े
- आपका गूगल अकाउंट कहां-कहां लॉगइन है? ऐसे देखे सारे डिवाइस की सूची और लॉगआउट होने का तरीका.
- Facebook Password reset कैसे करे-2 आसान तरीको से जानिये facebook password भूल जाने पर क्या करे?
- फेसबुक फोटोज का गूगल फोटोज में बैकअप कैसे ले | How to backup Facebook photos to Google Photos
निष्कर्ष: How to logout Facebook from another device
दोस्तों मुझे पूरा यकीं है आपको ये पोस्ट किसी दूसरे डिवाइस से फेसबुक लॉगआउट कैसे करे हिंदी में अच्छे से समझ आ गया होगा. इस तरीके से आपको पता चल जायेगा कि आपका फेसबुक अकाउंट कहा कहा से लॉग इन है. जैसे अगर किसी ने आपका फेसबुक अकाउंट हैक करके कुछ गलत पोस्ट कर दिया है तो आप इस तरीके से उस डिवाइस और लोकेशन को देख सकते है और फिर लॉगआउट करके पासवर्ड भी बदल सकते है. दोस्तों इस पोस्ट में कोई भी दिक्कत हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है. इस जरुरी जानकारी को सोशल मीडिया पर फेसबुक, व्हात्सप्प, ट्विटर आदि पर शेयर जरुर करियेगा.
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है। आप हमारे वेबसाइट utsukhindi.in को सब्सक्राइब भी कर सकते है