नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि गूगल फोटोज का कंप्यूटर में बैकअप कैसे ले-How to backup Google Photos to pc. दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा कि जून 1, 2021 से गूगल द्वारा गूगल फोटोज सेवा में दी जाने वाली अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज को खत्म करने वाला है. उसके बाद आप जो भी फोटो या विडियो अपलोड करेंगे वो गूगल द्वारा दी जाने वाली फ्री 15 GB स्टोरेज में गिना जायेगा. ये वही 15 GB है जो हर गूगल अकाउंट के साथ फ्री मिलता है.
यहा पर ध्यान देने वाली बात ये है कि 15 GB में ही आपको जीमेल, गूगल फोटोज, गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स आदि सब यूज करना पड़ेगा. अगर आपको 15 GB कम लगता है तो गूगल वन के प्लान खरीद सकते है.
अब अगर आपने किसी और कंपनी का क्लाउड स्टोरेज जैसे वन ड्राइव, ड्राप बॉक्स खरीद रखा है और आप गूगल वन का कोई प्लान नहीं खरीदना चाहते है या फिर आप गूगल फोटोज में स्टोरेज स्पेस खाली करना चाहते है तो आपको गूगल फोटोज के सारे फोटो और विडियो डाउनलोड करने होंगे या डिलीट करने होंगे.
गूगल फोटोज से फोटो और विडियो का बैकअप कंप्यूटर में कैसे ले?
गूगल फोटोज से फोटो और विडियो का बैकअप लेने के लिए या फिर डाउनलोड करने के लिए गूगल की आसान सर्विस के द्वारा आप एक क्लिक से सारे फोटो और विडियो डाउनलोड कर सकते है.
Step 1- सबसे पहले आप कंप्यूटर में ब्राउज़र ओपन करके जीमेल लॉग इन कर ले. अब takeout.google.com खोले.
Step 2- अब आप Deselect All बॉक्स पर क्लिक करे और गूगल फोटोज वाले बॉक्स पर क्लिक करे.
Step 3- अब आप गूगल फोटोज के नीचे All photo album included पर क्लिक करके फोटो का समय चुने और नीचे स्क्रॉल करके Next पर क्लिक करे.
Step 4- अब डिलीवरी मेथड चुनने के लिए Send download link via email चुनिए. और बाकि सेटिंग नीचे दिए फोटो के अनुसार ही करे.
Step 5- अब Create Export पर क्लिक करे. आपके फाइल्स के अनुसार एक्सपोर्ट होने में समय लग सकता है. जैसे ही एक्सपोर्ट पूरा हो जायेगा, आपको ईमेल के द्वारा पता चल जायेगा और साथ में डाउनलोड लिंक भी ईमेल में मिल जायेगा.
आपको ईमेल में Zip फाइल का लिंक मिलता है जिसे आप डाउनलोड करके 7 Zip द्वारा खोल सकते है. Zip फाइल कंप्रेस फाइल होती है.
ये भी पढ़े
- गूगल फोटोज कैसे डिलीट करे | How to delete Google Photos
- गूगल ड्राइव से डिलीट हुआ डाटा कैसे प्राप्त करें?
- फेसबुक फोटोज का गूगल फोटोज में बैकअप कैसे ले | How to backup Facebook photos to Google Photos
- गूगल ड्राइव से फोटो कैसे डिलीट करे | How to delete photos, videos from Google Drive
- Google One क्या है? गूगल वन और गूगल ड्राइव में क्या अंतर है?
- Gmail Account Delete kaise kare- Gmail id को हमेशा के लिए ऐसे डिलीट करे आसानी से
- Google Account delete kaise kare- कंप्यूटर या मोबाइल से Google Account को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करे?
- Phone se Gmail account kaise hataye? मोबाइल से Gmail id हटाने का आसान तरीका.
निष्कर्ष:गूगल फोटोज का कंप्यूटर में बैकअप कैसे ले
दोस्तों मुझे पूरा यकीं है आपको ये पोस्ट गूगल फोटोज का कंप्यूटर में बैकअप कैसे ले हिंदी में- How to backup Google Photos to pc जरुर पसंद आई होगी और गूगल फोटोज ऐप में आप केवल जरुरी फोटो ही अपलोड करे क्योकि 1 जून से फ्री अनलिमिटेड स्टोरेज नहीं मिलेगा. दोस्तों इस पोस्ट में कोई भी दिक्कत हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है. इस महत्वपूर्ण जानकारी को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हात्सप्प, ट्विटर आदि पर शेयर जरुर करियेगा.
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है। आप हमारे वेबसाइट utsukhindi.in को सब्सक्राइब भी कर सकते है