एआई इमेज जनरेटर क्या है? Best AI image generator tools in Hindi

AI image generator tools in Hindi

एआई इमेज जनरेटर क्या है?  What is an AI image generator or text to image AI tool in Hindi?

Ai image generator in Hindi: दोस्तों आप अपने दिमाग में आई किसी भी सोच को तस्वीर बदल सकते है. जैसे इतिहास की कोई फोटो या फ्यूचर के सिटी के बारे में. आप केवल उस सोच को शब्दों (text prompts) में लिखना है,  एआई इमेज जनरेटर उससे फोटो बना देगा. आपको किसी भी ग्राफ़िक डिज़ाइनर या आर्टिस्ट के पास जाने की जरुरत नहीं है. जैसे आप गाँधी जी और हिटलर को हाथ मिलाना देखना चाहते है. तो आपको ऐसा शब्दों में लिखना होगा और आपकी इमेज बन जायेगी.

एआई फोटो जनरेटर का यूज बहुत से कामो के लिए किया जा सकता है, जैसे कि किसी प्रोजेक्ट के लिए फोटो आईडिया लेना, अपने विचारों को आर्ट के फॉर्म में देखना, फ्यूचर में दुनिया कैसी होगी , या फिर मज़े के लिए इसका यूज कर सकते है. बहुत से फोटो ग्राफर अपने काम के लिए इससे फोटो भी लेते है. आइये जानते है क्या है AI-image generator

एआई इमेज जनरेटर क्या है? | Ai image generator tool in Hindi

AI image generator एक ऑनलाइन सॉफ्टवेर टूल होता है जो machine learning का यूज करके आर्ट या फोटो बनाता है. आसान भाषा में कहे तो ये photo बनाने के लिए आपके बताये गए text prompts का यूज करके बिल्कुल ही यूनिक आर्ट बनाता है. चाहे आप एक ही text prompts बार बार दे ये हमेशा अलग आर्ट बनाएगा. कुछ टूल में आपको इमेज का स्टाइल, साइज़ जैसे पैरामीटर भी मिलते है. जो आउटपुट फोटो को और भी अलग बनाते है.  

Text prompts किसी भी AI tool के लिए इनपुट का काम करता है. इसमे हम टूल को अपने फोटो के बारे में बताते है. Text prompts शब्दों के रूप में फोटो का वर्णन होता है.

जैसा कि इसके नाम से समझ आ रहा है कि ये टेक्स्ट को आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की मदद से इमेज में बदल देता है. टेक्स्ट कैसा भी हो ये आपको हमेशा इमेज बनाकर देगा. AI image generator से आप landscapes, जानवरों, वस्तुओं, सुपर हीरो, 3 डी मॉडल, या किसी भी वस्तु की फोटो को जल्दी से बना सकते हैं, और उन्हें फोटोज में आप अपने अनुसार अन्य डिटेल्स के साथ बदलाव भी कर सकते हैं।

इस समय बहुत से Text to Image AI tools जो एआई एल्गोरिदम का यूज करके टेक्स्ट से फोटो बनाते है. ये टूल कुछ ही सेकंड में आपके आईडिया या कांसेप्ट का विजुअल दृश्य देने में बहुत मददगार साबित हो सकते है.

Advertisements

एआई इमेज जनरेटर टूल के विशेषता

एआई  इमेज जनरेटर टूल के खास फीचर इस प्रकार है.

Image creation based on text: सबसे पहली विशेषता यही है ये टूल text descriptions से ठीक वैसा इमेज बनाता है जैसा कोई इन्सान. 

Colorization: कोई भी एआई इमेज जनरेटर यूजर को काले और सफेद फोटो को रंगने की अनुमति देता है।यूजर को एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो अपलोड कर सकते हैं और टूल आटोमेटिक रूप से फोटो में रंग जोड़ देगा.

Speed: एक इन्सान को कोई फोटो बनाने में घंटो लग जाते है लेकिन AI image generators ये काम बहुत तेज कर देते है. जिससे यूजर बहुत कम समय में बहुत से फोटो जनरेट कर सकता है..

Cost: कुछ AI image generators फ्री है जबकि कुछ में पैसा देना पड़ता है. किसी भी एआई  इमेज जनरेटर की फीस उसके फीचर और customization पर भी निर्भर करती है.  

Style transfer: कुछ एआई इमेज जनरेटर एक फोटो की  स्टाइल को दूसरे फोटो पर ट्रान्सफर कर सकते हैं। यूजर दो फोटो को अपलोड कर सकते हैं और टूल एक नई फोटो बना देगा जो पहली फोटो में को दूसरी फोटो की स्टाइल को जोड़ देगा.

Face generation: ज्यादातर AI image generators इंसानी चेहरा बनाने में माहिर होते है. यूजर को केवल आयु, जेंडर और उसके देश के बारे में लिखना होगा उसके बाद टूल ऐसा फेस बना देगा जो इन गुणों से मैच करता होगा.

एआई इमेज जनरेटर टूल एप्लीकेशन 

Content Creation: Text-to-image AI tools से लेखक अपने कंटेंट के अनुसार फोटो बना सकते है. जो रीडर का ध्यान खीचने में सहायक हो सकते है. इस क्वालिटी का यूज बुक्स कवर , मीडिया, websites के लिए high-quality images बनाने के लिए किया जा सकता है.

E-commerce: ई-कॉमर्स वेबसाइटों के लिए product image बनाने के लिए इस टूल यूज किया जा सकता है. जो फोटो ग्राफी पर समय और पैसा खर्च किया जाता है वो इन टूल्स से बच सकता है. 

Advertising and Marketing: Text-to-image AI tools का विज्ञापन और मार्केटिंग में eye-catching प्रोडक्ट इमेज बनाने के लिए किया जा सकता है. इससे कंपनीज अपने ग्राहकों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं. इससे कंपनीज को higher engagement and conversion rates मिलेगा

Gaming: गेमिंग में ये टूल तो क्रांति ला रहा है. इस टूल का यूज मिनटों में characters, Gaming environments बनाने के लिए किया जा सकता है. मैंने बहुत से लोगो को  Midjourney टूल पर characters बनाते हुए देखा है. टेक्स्ट तू इमेज टूल से किसी प्लेयर के लिए personalized characters के लिए बना सकते है. 

Top Ai image generator tools in Hindi

  1. NightCafe
  2. Dream by Wombo
  3. Fotor’s AI Image Generator
  4. Deep Dream Generator
  5.  Stable Diffusion
  6. Deep Dream Generator
  7. MidJourney
  8. leonardo.ai 
  9. Lexica.art 

1. NightCafe

AI text-to-image generators में NightCafe टूल बहुत ही लोकप्रिय है. ऐसा कहा जाता है कि दूसरे image generators की तुलना में इसमे ज्यादा algorithms यूज हुए है और आप्शन भी ज्यादा मिलता है. इसमे मुख्या रूप से 2 conversion models है-Text to Image model and Style Transfer model.

Text to Image: इस मॉडल के लिए आपको केवल text description देना है और NightCafe आटोमेटिक आपके डिस्क्रिप्शन के आधार पर इमेज बनाकर आपको दे देगा. 

Style Transfer: इसमे आपको NightCafe में फोटो अपलोड करना होगा और ये आपके फोटो को famous paintings के स्टाइल में बदल देगा. ,

NightCafe, क्रेडिट सिस्टम के आधार पर काम करता है, जितना क्रेडिट आपके पास होगा आप उतना ही फोटो generate कर सकते है. उनकी discord कम्युनिटी में भाग लेकर या खरीद कर क्रेडिट बढ़ा सकते है. सबसे खराब बात ये है कि हाई क्वालिटी बनाने के लिए एक्स्ट्रा क्रेडिट देना होता है.

2. Dream by Wombo

Dream by कनाडाई AI कंपनी WOMBO ने Dream को लांच किया था. इस इसे यूज करना बिल्कुल  NightCafe के समान है। एक वाक्य लिखें, एक art style, चुनें, और Dream को आपके लिए फोटो बनाने दे।

Dream AI image generator की सबसे अच्छी बात ये है कि ये आपको इमेज अपलोड करने देता है ताकि आप उसे मिलती जुलती फोटो बना सके. इसमे बहुत से art styles आप्शन है जो आपके फोटो अलग ही लुक देते है. जैसे कि VFX, Comic, Steampunk, Flora, Anime, Street Art आदि. इनमे से बहुत फ्री भी है और कुछ पेड है. 

Dream by Womboवेब साईट के साथ Android and iOS पर भी उपलब्ध है. Dream की Discord community में आप अपने फोटो को भी शेयर कर सकते है. 

यह पर generated imagesको आप NFTs के तरह भी सेल कर सकते है. Dream अपने यूजर्स को फ्री Unlimited image generations देता है. लेकिन कुछ अच्छे फीचर के लिए प्रीमियम प्लान है. 

3. Fotor’s AI Image Generator

Fotor एक फेमस ऑनलाइन फोटो एडिटर टूल है. दुनिया भर में इसके लाखों यूजर है. फोटोर ने हाल ही में एक AI image generator लांच किया है। इसका यूज करना बहुत आसान है। आपको बस अपने text prompts को टाइप करने की आवश्यकता है, और  Fotor का एआई टेक्स्ट-टू-इमेज जनरेटर कुछ ही सेकंड में फोटो बना देता है। 

आप इसका उपयोग realistic face images, 3 डी और anime characters, पेंटिंग और किसी भी प्रकार की digital art बनाने के लिए कर सकते हैं। ये टूल भी क्रेडिट सिस्टम पर काम करता है.

 4. Bing AI-image generator 

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने बिंग ब्राउज़र में AI-image generator  free टूल ऐड किया है जो कुछ ही सेकंड में टेक्स्ट लिखने पर इमेज बना देता है. इस टूल का यूज करने के लिए इन्टरनेट और माइक्रोसॉफ्ट ईमेल अकाउंट जरुरी है. ये टूल भी क्रेडिट पर काम करता है. इसमे यूजर को रोज के 25 क्रेडिट मिलते है और 1 फोटो जनरेट करने पर 1 क्रेडिट खत्म हो जाता है.  इससे इमेज बनाने के लिए इमेज के बारे में अच्छे से वर्णन करे कि कैसा इमेज चाहिए.

  • आपको bing.com ओपन करना होगा फिर ऊपर images पर क्लिक करना होगा. 
  • image creator पर क्लिक करना होगा.
  • फिर Text box में आपको उस उस इमेज को अच्छे से लिखना होगा. जैसे कि Robot enjoying sunshine

 AI image generator tools in Hindi

Advertisements

5. Stable Diffusion

AI-based Stable Diffusion एक मजबूत टेक्स्ट-टू-इमेज जनरेटर है. इसकी आकर्षक बात यह है कि यह images generation के लिए आपसे एक पैसा भी नहीं लेता है। और कम समय में हाई क्वालिटी वाली फोटो देता है. ये फोटो जनरेशन के लिए  6 जीबी से अधिक रैम के Nvidia and AMD GPUs का यूज करता है.

आपका इमेज बहुत एक्यूरेट बने इसके लिए Stable Diffusion, 9 million prompt database देता है. आप इस डेटाबेस को देखकर समझ सकते है कि किस प्रकार की फोटो के लिए कैसा prompt यूज करना है. इससे आपकी फोटो high-quality की होगी और उसमे distortion भी कम होगा. 

Stable Diffusion की सबसे अच्छी बाते ये है कि ये आपकी निजी जानकारी, text prompts, or images को स्टोर नहीं करता है.

6. Deep Dream Generator

Deep Dream Generator अभी सबसे तेज AI image generator tools में गिना जाता है. इसमे यूजर को हजारों artistic styles मिलते है. is  AI image generator tool में 3 मुख्य टूल है- Deep Style, Text 2 Dream, and Deep Dream.

ये टूल भी फ्री है लेकिन इस टूल में यूजर को क्रेडिट के स्थान पर  energy मिलता है. जितना फोटो आप generate करेंगे उतना एनर्जी कम होता जाएगा.  एनर्जी ख़त्म होने पर इनका प्लान लेना होगा. जो कि काफी महंगा है. प्लान की शुरुआत $19 per month से होती है, Professional planकी कीमत $39 per month.

इनका इमेज आउटपुट बहुत ही अच्छा है, आप इनके Deep Dream Home page पर जाकर ब्राउज कर सकते है. 

 7. Midjourney

इस समय मिडजर्नी बहुत ज्यादा चर्चा में है जिसको देखो वही इससे इमेज बना रहा है. ये चर्चा में इसलिए ज्यादा है क्योंकि इसकी इमेज बहुत ही ज्यादा सही बनती है. इनके हर फोटो में सपने जैसी थीम होती है. इसका फ्री और पेड दोनों वर्जन है.  Midjourney AI Tool का यूज करने के लिए आपको Discord पर अकाउंट बनाना होगा.  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

You cannot copy content of this page

Google’s Pixel Watch is now available. Check its Price 5G फोन खरीदने से पहले 5G बैंड्स के बारे में जान ले Top Antivirus with VPN 2022 King Charles prepared for the throne for many years. पावरफुल बैटरी वाला फोन Nokia G10