ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है | Difference between Email and Gmail in Hindi

ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है

ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है – Difference between Email and Gmail in Hindi दोस्तों जब से आपका सामना इन्टरनेट या स्मार्टफोन से हुआ होगा तब आपने Email, Gmail के बारे में जरुर सुना होगा और आप थोडा कंफ्यूज भी हुए होंगे और ये हम सबके साथ होता है. मै भी शुरू में कंफ्यूज था और जब गूगल पर ईमेल सर्च करता तो जीमेल दिखाता था लेकिन जब मैंने थोडा और रिसर्च किया तब मुझे पता चला कि ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है? हालाँकि ये टॉपिक उनके लिए सरल है जो email सर्विस का लगातार उपयोग करते है. लेकिन नए लोगो को इन दोनों में भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है.  

ईमेल क्या होता है- What is Email in Hindi?

Email का पूरा नाम Electronic Mail है ईमेल स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, कंप्यूटर  जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करके इंटरनेट के माध्यम से डिजिटल संदेशों का आदान-प्रदान करने का एक इलेक्ट्रॉनिक  प्रक्रिया ( process ) है इस प्रक्रिया में आप मेसेज जैसे text, photos, videos आदि भेज सकते है और रिसीव कर सकते है लेकिन संदेशो (emails) को भेजने और रिसीव करने के लिए आपके पास एक Email id होनी चाहिए और इसी email id को बनाने के लिए आपको web based email service का प्रयोग करना होगा जैसे कि Gmail, Yahoo  Mail, Hotmail आदि. ईमेल क्या होता है ये समझ आ गया हो तो अब ये समझते है कि जीमेल क्या होता है?

 ईमेल के बारे में विस्तार से यहा पढ़े  ईमेल क्या है और ईमेल कैसे लिखे? पूरी जानकारी हिंदी में

जीमेल क्या होता है- What is Gmail in Hindi?

Gmail का पूरा नाम Google mail है. Gmail एक बहुत प्रसिद्ध और सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली web based email service है जो कि Google द्वारा बनाया गया है. Gmail एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से आप email id बनाकर emails भेज सकते है और ये सेवा बिल्कुल फ्री है. इस सेवा को April, 2004 में शुरू किया गया था. पूरी दुनिया में इसके 180 करोड़ users है. जीमेल Web version और App Version दोनों में उपलब्ध है.  

ये भी पढ़े  Email ID kaise banaye? Gmail id kaise banaye? सीखे 5 easy steps में

Advertisements

ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है – उदाहरण से समझिये

Difference between Email and Gmail को आसान भाषा में समझने की कोशिश करते है मान लीजिये आपको कोई पत्र (letter)भेजना है तो आपके पास पत्र भेजने के दो तरीके है या तो आप भारतीय पोस्ट ऑफिस से भेजे या फिर कोई courier service ( First flight, Blue dart, FedEx) से यहा पर ये चारो भारतीय पोस्ट ऑफिस, First flight, Blue dart, FedEx ही Gmail, Yahoo  Mail, Hotmail आदि की तरह काम करते है.

निष्कर्ष:ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है

  दोस्तों मुझे पूरा यकीन है कि आपको इस उदाहरण से ” ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है हिंदी में – Difference between Email and Gmail in Hindi” समझ आ गया होगा. और दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट “ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है” आपको अच्छा लगा हो तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ Facebook, Whatsapp, Twitter आदि के जरिये शेयर जरुर करिए.

इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है. 

ये भी पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

You cannot copy content of this page

Google’s Pixel Watch is now available. Check its Price 5G फोन खरीदने से पहले 5G बैंड्स के बारे में जान ले Top Antivirus with VPN 2022 King Charles prepared for the throne for many years. पावरफुल बैटरी वाला फोन Nokia G10