नमस्कार दोस्तों आज हम जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे या जीमेल आई डी कैसे डिलीट करे के बारे में जानेंगे. हम लोग कॉलेज के दिनों में कई ऐसी ईमेल आई डी जिसका नाम ना तो अच्छा होता है और ना ही प्रोफेशनल. और कई जीमेल यूजरनाम तो ऐसे होते है जिन्हें पढ़कर हँसी आती है. ऐसी Gmail id को डिलीट कर देना चाहिए. Gmail id डिलीट करने का एक कारण Gmail account का हैक हो जाना भी होता है. अलग अलग लोगो के Gmail Account Delete करने के कारण भी अलग हो सकते है. देखिये कारण कोई भी हो Gmail Account ज्यादा नहीं रखना चाहिए क्योकि ज्यादा अकाउंट रखने से उन्हें मैनेज करना मुश्किल हो जाता है. इसलिए बेकार के Gmail Account Delete कर देना चाहिए.
Gmail Account Delete करना एक परमानेंट प्रक्रिया है. मतलब जीमेल अकाउंट डिलीट हो जाने के बाद ये वापस नहीं आएगा. Gmail id Delete हो जाने के बाद आपके सभी ईमेल डिलीट हो जायेंगे. आप उस जीमेल अकाउंट से कोई भी ईमेल भेज नहीं पाएंगे और ना ही रिसीव आर पाएंगे. Gmail id Delete करने से आपका गूगल अकाउंट डिलीट नहीं होगा. आप गूगल अकाउंट की सर्विस जैसे गूगल ड्राइव,कैलेन्डर, गूगल प्ले आदि यूज करते रहेंगे. आपका केवल जीमेल सर्विस डिलीट होगी.
जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी. यहा कंप्यूटर में Gmail Account Delete कैसे करते है और मोबाइल में भी जीमेल अकाउंट डिलीट करने के बारे में जानेंगे.
Gmail Account Delete करने का कारण
सबके लिए Gmail id delete करने का कारण अलग अलग हो सकता है लेकिन नीचे बताये गए कुछ मुख्य कारण है जो बहुत ही कॉमन है.
- आप एक से ज्यादा Google Account को मैनेज नहीं कर पा रहे हो तो बेकार पड़ी Gmail Account Delete करना चाहते हो.
- बहुत से लोग Gmail Account Hack हो जाने के कारण Gmail Account Delete करने की कोशिश करते है.
- Gmail username का नाम आपको पसंद नहीं हो.
- एक्स्ट्रा जीमेल अकाउंट का होना.
Gmail Account Delete करने पर क्या होगा?
- Gmail id Delete हो जाने के बाद आपके सभी ईमेल डिलीट हो जायेंगे
- आप उस जीमेल अकाउंट से कोई भी ईमेल भेज नहीं पाएंगे और ना ही रिसीव कर पाएंगे
- आपका जीमेल एड्रेस कोई और नहीं यूज कर पायेगा.
- आपका गूगल अकाउंट डिलीट नहीं होगा. Google Account में मौजूद Gmail service ही डिलीट होगी.
- अगर आपने गूगल प्ले में मूवी, ऐप, बुक आदि की खरीदारी की है तो उसमे कोई बदलाव नहीं होगा.
कंप्यूटर से जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे- How to delete Gmail account from computer?
दोस्तों अगर आपको भी जानना है कि “कंप्यूटर से जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे” तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
Step 1- सबसे पहले ब्राउज़र ओपन करके Gmail sign in करे.
Step 2– अब myaccount.google.com ओपन करे.
Step 3- अब बायीं तरफ Data and personalization पर क्लिक करे.
Step 4- अब स्क्रॉल करके नीचे आये यहा पर Download, delete, or make a plan for your data दिखाई देगा.
Step 5- अब Delete a service or your account पर क्लिक करे.
Step 6- Delete a Google service पर क्लिक करे.
Step 7- फिर से पासवर्ड भरकर वेरीफाई करे.
Step 8- अब Gmail के सामने Trash आइकॉन पर क्लिक करे.
Step 9- अब आपको Alternate Email Address भरना है. (जीमेल के अलावा दूसरा ईमेल एड्रेस)Enter an alternate email address (cannot be another Gmail address).
Step 10- फिर “Send Verification Email” पर क्लिक करे .”
Step 11- Alternate email address पर गूगल द्वारा भेजे गए ईमेल को ओपन करे
Step 12- ईमेल में आये हुए deletion link पर क्लिक करे.
Step 13- फिर से Gmail login करे और “Yes, I Want To Delete” को सेलेक्ट करे
Step 14- अब “Delete Gmail” पर क्लिक करे.
दोस्तों मुझे पूरा यकीं है कि आपको समझ आ गया होगा कि कंप्यूटर में जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करते है.
ये भी पढ़े Google Account delete कैसे करे- कंप्यूटर या मोबाइल से Google Account को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करे?
मोबाइल में जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे – How to delete Gmail Account from Android?
मोबाइल में Gmail Account Delete करने का तरीका ऊपर बताये गए तरीके जैसा ही है. बस यहा पर हम ब्राउज़र के स्थान पर फोन की सेटिंग का यूज करेंगे.
Step 1. सबसे पहले फोन की Setting में जाए और स्क्रॉल करके Google पर क्लिक करे
Step 2. Manage your Google account पर क्लिक करे.
Step 3. Data & personalization वाले विकल्प में Delete a service or your account पर क्लिक करे.
Step 4. अब Delete a Google service पर क्लिक करे.
Step 5. पासवर्ड भरकर वेरीफाई करे और जीमेल के सामने Trash bin पर क्लिक करे.
Step 6. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करे. इसके बाद का स्टेप्स ऊपर बताये गए “कंप्यूटर में जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे” जैसा ही है.
इन सारे स्टेप्स के बाद आपके फोन द्वारा Gmail Account Delete डिलीट हो जायेगा. याद रखिये जीमेल अकाउंट डिलीट होने पर आपके मोबाइल में सेव सारे फोन नंबर और मेसेज डिलीट हो जायेंगे.
Deleted Gmail Account recover कैसे करे?
Gmail Account Delete किये हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है तो थोड़ा चांस है कि आपका Gmail Account Recover हो जाए. याद रखिये जितना ज्यादा समय होगा उतना ही कम चांस होगा अकाउंट रिकवरी का. इसलिए अगर आप जल्दी Gmail Account Recover करना चाहते है तो नीचे के स्टेप्स को फॉलो करे.
- सबसे पहले आपको Google Account Recovery जाना होगा.
- अब डिलीट किया गया जीमेल एड्रेस भरे.और Next पर क्लिक करे
- अगर ये मेसेज दिखाई दिया कि Account doesn’t exist तो आपका जीमेल डिलीट हो चुका है. वो रिकवर नहीं होगा. और अगर आपको पासवर्ड भरने का मौका मिला तो आपका जीमेल अकाउंट रिकवर हो जायेगा.
- अब पुराना पासवर्ड भरे और दायी तरफ ऊपर में गूगल ऐप पर क्लिक करके जीमेल पर क्लिक करे.
- फोन नंबर ऐड करके अकाउंट वेरीफाई कर ले.
- अब आपका जीमेल अकाउंट रिकवर हो गया है.
ये भी पढ़े
- व्हात्सप्प अकाउंट डिलीट कैसे करे?
- जीमेल में भेजे गए ईमेल को वापस कैसे लाये?
- जीमेल में शेड्यूल ईमेल कैसे भेजे?
- जीमेल में कॉन्फिडेंशियल या टॉप सीक्रेट ईमेल कैसे भेजे एक्सपायरी डेट के साथ?
- जीमेल में गैर जरुरी इमेल्स या न्यूज़ लेटर्स को कैसे अन सब्सक्राइब करे?
निष्कर्ष: Gmail Account Delete kaise kare
दोस्तों मुझे पूरा यकीं है आपको ये पोस्ट जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे (जीमेल आई डी कैसे डिलीट करे) जरुर पसंद आई होगी. यहा पर दोस्तों आपने ये भी जाना कि Gmail Account delete करने का कारण, Gmail account delete करने का प्रभाव और मोबाइल या कंप्यूटर में जीमेल आई डी डिलीट कैसे करते है. और दोस्तों इस पोस्ट में कोई भी दिक्कत हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है. इस महत्वपूर्ण जानकारी को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हात्सप्प, ट्विटर आदि पर शेयर जरुर करियेगा.
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, Quora और Telegram पेज को भी फॉलो कर सकते है।