क्या आप जानना चाहते है कि Google Account delete kaise kare तो आप सही पोस्ट पर आये है. इस पोस्ट को अंतिम तक ध्यान से पढियेगा. क्योंकि यहा Google Account delete करने से लेकर Google Account Recover कैसे करे इसके बारे में बताया है. आज दुनिया में लगभग 60 % इन्टरनेट यूजर गूगल अकाउंट का यूज करते है. और गूगल की सेवाए इतनी ज्यादा है कि आप ना चाहते हुए भी गूगल की किसी न किसी सेवा का यूज तो करते होंगे. चाहे जीमेल अकाउंट या फिर गूगल मैप या फिर गूगल सर्च हिस्ट्री.
ऐसा भी कहा जाता है कि गूगल आपकी इन्टरनेट गतिविधि (एक्टिविटी) को फॉलो करके आप पर नजर रखता है. और ऐसे में लोग परेशान होकर Google Account delete kaise kare के बारे में जानने को उत्सुक हो जाते है. आप भी अपनी इन्टरनेट गतिविधि को myactivity.google.com को यहा देख सकते है. इसे देखकर आपको यकीं हो जायेगा गूगल की आप पर पैनी नजर है.
तो अगर आप भी गूगल की जासूसी वाली हरकत से परेशान है तो आपको “Google Account delete कैसे करते है” के बारे में पता होना चाहिए.
Google Account Delete करने पर क्या होगा?
Google Account Delete करने पर आपकी नीचे बतायी गयी सभी सर्विस खुद ही डिलीट हो जाएगी. इसलिए अगर अपना Google data download करना चाहते है तो डाउनलोड कर ले. उसके बाद डिलीट करने का काम करे.
- Gmail- Google Account Delete करने से आपका जीमेल अकाउंट भी डिलीट हो जायेगा जिससे आपके सारे इमेल्स, ईमेल कॉन्टेक्ट्स भी डिलीट हो जायेंगे.
- Contacts- जीमेल डिलीट होने से जितने भी फोन नंबर जीमेल से सिंक्रोनाइज थे या जीमेल पर बैकअप पर था वो भी डिलीट हो जायेगा.
- Google Drive- गूगल ड्राइव में सेव की गयी हर फाइल या डॉक्यूमेंट डिलीट हो जायेगा.
- Google Photos- गूगल फोटोज में जितने भी फोटोज या विडियो होंगे वो भी डिलीट हो जायेगा.
- Youtube- यू ट्यूब में आपके सारे विडियो (Uploaded+Downloaded), playlist डिलीट हो जायेंगे. यू ट्यूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी डिलीट हो जायेगा.
- Google Adsense- अगर आप गूगल एडसेंस का यूज करते है तो वो अकाउंट भी डिलीट हो जायेगा.
- Google Play- Google Play से ख़रीदा गया कोई भी कंटेंट जैसे गेम, ऐप, मूवी, बुक आदि आप यूज नहीं कर पाएंगे.
इन सबके अलावा Blogger पर आपका अकाउंट या फिर गूगल की कोई भी सर्विस आप दोबारा यूज नहीं कर पाएंगे.
कंप्यूटर से गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करे-How to delete Google account from computer?
Google Account delete करने Gmail Account delete करने जैसा ही है बस थोडा अन्तर ये है कि गूगल अकाउंट डिलीट करने से आपका यू ट्यूब, जीमेल आदि भी डिलीट हो जाता है. Google Account delete करने के लिए नीचे के सारे स्टेप्स को फॉलो करे.
Step 1. सबसे पहले myaccount.google.com ओपन करे.
Step 2. अब Gmail sign in करे.
Step 3. अब बायीं तरफ Data and personalization पर क्लिक करे.
Step 4. अब स्क्रॉल करके नीचे आये यहा पर Download, delete or make a plan for your data दिखाई देगा.
Step 5. अब Delete a service or your account पर क्लिक करे.
Step 6. Delete your Google Account पर क्लिक करे.
Step 7. जीमेल पासवर्ड से खुद को वेरीफाई करे.
Step 8. Screen में दिए गए निर्देशों को फॉलो करे.
Step 9. Google Account delete करे
दोस्तों मुझे पूरा यकीं है कि आपको समझ आ गया होगा कि कंप्यूटर में गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करते है. अगर आप मोबाइल से Google Account delete करने के बारे में जानना चाहते है तो उसके बारे में भी मै नीचे बताया हूँ.
ये भी पढ़े Gmail Account डिलीट कैसे करे- Gmail id को हमेशा के लिए ऐसे डिलीट करे आसानी से
मोबाइल में गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करे – How to delete Google Account from Android?
मोबाइल में Gmail Account Delete करने का तरीका ऊपर बताये गए तरीके जैसा ही है. बस यहा पर हम ब्राउज़र के स्थान पर फोन की सेटिंग का यूज करेंगे.
Step 1. सबसे पहले फोन की Setting में जाए और स्क्रॉल करके Google पर क्लिक करे.
Step 2. Manage your Google account पर क्लिक करे.
Step 3. Data & personalization वाले विकल्प में Delete a service or your account पर क्लिक करे.
Step 4. अब Delete your Google Account पर क्लिक करे.
Deleted Google Account recover कैसे करे?
Google Account Delete किये हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है तो चांस है कि आपका Google Account Recover हो जाए. याद रखिये जितना ज्यादा समय होगा उतना ही कम चांस होगा अकाउंट रिकवरी का. Google Account recover होने पर ही आप जीमेल, यू ट्यूब, प्ले स्टोर आदि का यूज फिर से कर पाएंगे. Google Account Recover करने के लिए नीचे के स्टेप्स को फॉलो करे. Google Account recover करने से पहले गूगल द्वारा दी गयी इन सलाह को फॉलो करने की कोशिश करे. इससे रिकवरी प्रोसेस तेजी से हो जायेगा.
- सबसे पहले आपको Google Account Recovery जाना होगा.
- अब Google Account से जुड़ा हुआ जीमेल एड्रेस भरे.और Next पर क्लिक करे
- अगर ये मेसेज दिखाई दिया कि Account doesn’t exist तो आपका अकाउंट डिलीट हो चुका है. वो रिकवर नहीं होगा. और अगर आपको पासवर्ड भरने का मौका मिला तो आपका गूगल अकाउंट रिकवर हो जायेगा.
- पुराना पासवर्ड भरे.
- इसके बाद आपसे जीमेल अकाउंट सम्बंधित कुछ Questions पूछे जायेंगे जिसका आपको सही जवाब देना है.
- Questions वेरीफाई हो जाने के बाद आपको नया पासवर्ड भरना के लिए पूछा जायेगा.
- मुबारक हो आपका Google Account recover हो गया है.
Google Account Delete करने से सम्बंधित प्रश्न (Google Account Delete FAQ)
Q. Google Account delete kaise kare?
Google Account delete करने का तरीका ऊपर बताया गया है.
Q. क्या बिना पासवर्ड के गूगल अकाउंट डिलीट हो सकता है?
नहीं, आपको लॉग इन करना होगा.
Q. क्या गूगल अकाउंट स्थायी रूप से (Permanently) डिलीट कर सकते है?
हा, आप गूगल अकाउंट Permanently डिलीट कर सकते है.
Q. क्या गूगल अकाउंट डिलीट करने से पहले मै अपना गूगल डाटा जैसे इमेल्स आदि डाउनलोड कर सकता हूँ?
हा, आप अपना सारा गूगल डाटा डाउनलोड कर सकते है. डाउनलोड करने की प्रक्रिया यहा बताई गयी है.
Q. क्या मै Deleted Google account रिकवर कर सकता हूँ?
हा, आप ऊपर बताये गए तरीके से रिकवर कर सकते है.
Q. क्या मै फोन से Google account delete कर सकता हूँ?
हाँ, आप Android या iPhone के द्वारा भी Google या Gmail account delete कर सकते है.
ये भी पढ़े
- व्हात्सप्प अकाउंट डिलीट कैसे करे | How to delete your WhatsApp account?
- जीमेल के हैरान करने वाले 5 बेहतरीन फीचर!
- जीमेल में भेजे गए ईमेल को वापस कैसे लाये | How to recall an email on Gmail
- जीमेल में शेड्यूल ईमेल कैसे भेजे | How to send Schedule Email in Gmail?
- जीमेल में कॉन्फिडेंशियल या टॉप सीक्रेट ईमेल कैसे भेजे एक्सपायरी डेट के साथ?
- जीमेल में गैर जरुरी इमेल्स या न्यूज़ लेटर्स को कैसे अन सब्सक्राइब करे?
- Google Drive Backup क्या होता है? स्मार्टफोन और व्हात्सप्प का बैकअप कैसे ले?
- आपका गूगल अकाउंट कहां-कहां लॉगइन है? ऐसे देखे सारे डिवाइस की सूची और लॉगआउट होने का तरीका.
निष्कर्ष : Google Account delete kaise kare
दोस्तों मुझे पूरा यकीं है आपको ये पोस्ट Google Account Delete kaise kare Hindi me जरुर पसंद आई होगी. यहा पर दोस्तों आपने जाना कि Google Account delete करने का प्रभाव और मोबाइल या कंप्यूटर में Google Account delete कैसे करते है. आपको ये भी समझ आ गया होगा कि Deleted Google Account recover कैसे करते है और दोस्तों इस पोस्ट में कोई भी दिक्कत हो तो आप बेझिझक कमेंट करके पूछ सकते है. इस महत्वपूर्ण जानकारी को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हात्सप्प, ट्विटर आदि पर शेयर जरुर करियेगा.
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है। आप हमारे वेबसाइट utsukhindi.in को सब्सक्राइब भी कर सकते है.