नमस्कार दोस्तों बहुत से लोगो का प्रश्न रहता है कि गूगल आईडी कैसे बनाते हैं इसीलिये आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि गूगल अकाउंट या गूगल आई डी कैसे बनाते हैं. गूगल अकाउंट होने से आप गूगल की सर्विस जैसे Youtube, Gmail, Google Photos, Google Maps, Google Docs आदि का आसानी से लाभ उठा सकते है. इसीलिये आज हम जानेंगे कि गूगल अकाउंट क्या होता है और गूगल अकाउंट कैसे बनाते हैं?
गूगल अकाउंट पर्सनल यूज के लिए अलग होता है और कंपनी के लिए अलग गूगल अकाउंट होता है जिसे हम G Suite account कहते है. इस तरह गूगल अकाउंट मुख्य रूप से 2 तरह के होते है. मै यहा पर पर्सनल यूज के लिए गूगल अकाउंट बनाना बताऊंगा. ये गूगल अकाउंट आप मोबाइल या कंप्यूटर में आसानी से बना सकते है.
गूगल अकाउंट और जीमेल अकाउंट में अंतर
बहुत से लोगो को गूगल और जीमेल अकाउंट में भ्रम होता है इसलिए सबसे पहले हम गूगल अकाउंट जीमेल अकाउंट में अंतर समझ लेते है.
जीमेल अकाउंट एक फ्री गूगल अकाउंट होता है जिसके ईमेल एड्रेस के अंतिम में @gmail.com लगा होता है. जब भी आप जीमेल अकाउंट बनाते है तो आपका आटोमेटिक एक गूगल अकाउंट बन जाता है. लेकिन अगर आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं है तब भी आप किसी अन्य नॉन जीमेल आई डी से अपना गूगल अकाउंट बना सकते है. और गूगल अकाउंट में एक यूजर नाम और पासवर्ड होता है जिससे आप गूगल की सर्विस जैसे Docs, Sites, Maps, and Photos आदि का यूज कर सकते है.
सभी जीमेल अकाउंट गूगल अकाउंट होते है. गूगल अकाउंट बनाते समय आप किसी भी जीमेल या नॉन जीमेल अकाउंट जैसे याहू, हॉट मेल का यूज कर सकते है.इसीलिये सभी गूगल अकाउंट जीमेल अकाउंट नहीं होते है. गूगल अकाउंट होने से आप गूगल docs, slides आदि में edit कर सकता है.
गूगल आईडी कैसे बनाते हैं?
कंप्यूटर में गूगल आईडी कैसे बनाते हैं
गूगल आई डी आप मोबाइल या कंप्यूटर दोनों से बना सकते है. पहले मै आपको कंप्यूटर से गूगल आईडी बनाना बताऊंगा.
Step 1- सबसे पहले आप ब्राउज़र ओपन करके Google Sign up पेजओपन करे. इससे गूगल अकाउंट बनाने का फॉर्म आपको दिखेगा.
Step 2- अब फॉर्म में सारी डिटेल्स जैसे नाम, यूजर नाम और पासवर्ड भरे. यूजर नाम ऐसा भरे जो यूनिक हो और आपको याद रहे. और पासवर्ड भी मजबूत चुने, फिर Next पर क्लिक करे
Step 3- अब आप मोबाइल नंबर देंगे जिस पर आये हुए कोड को आपको वेरीफाई करना होगा.
Step 4- अब आप रिकवरी ईमेल एड्रेस और जन्म तिथि ध्यान से भरे. और Next पर क्लिक करे
Step 5- अब Privacy and terms वाला पेज ओपन होगा जिसमे आपको नीचे स्क्रॉल करके I agree पर क्लिक करना है.
Step 6- अब आपका गूगल आई डी बन गई है. और आप इनबॉक्स में Google Community Team द्वारा भेजा गया ईमेल देख सकते है.
तो इस तरह आपका गूगल अकाउंट बन जाता है और आप गूगल की सर्विस को यूज कर सकते है.
मोबाइल में गूगल आईडी कैसे बनाते हैं?
दोस्तों मोबाइल में गूगल अकाउंट बनाना बहुत आसान है
Step 1- सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग ओपन करे और Accounts वाले आप्शन में जाए.
Step 2- एकाउंट्स में जाने के बाद Add account पर क्लिक करे और फिर गूगल पर क्लिक करे
Step 3- अब Google sign in पेज ओपन होगा.इसमे आपको नीचे Create account पर क्लिक करके for myself चुनना है.
Step 4- अब Create Google account पेज खुलेगा होगा जिसमे आपको नाम भरना है.
Step 5- जन्म तिथि और जेंडर भरे फिर Next पर क्लिक करे.
Step 6- अब आपको जीमेल एड्रेस चुनना होगा. और फिर एक मजबूत पासवर्ड भरना है.
Step 7- पासवर्ड भरने के बाद आपको मोबाइल नंबर भरना है. इसे आप छोड़ भी सकते है. फिर आपको Next पर क्लिक करना है.
Step 8-अब आपको फिर से अपनी जीमेल एड्रेस दिखाई जाएगी. जिसके बाद Next पर क्लिक करे.
Step 9- Privacy and terms वाले पेज पर I agree पर क्लिक करे. अब आपका गूगल अकाउंट बन गया है.
नोट-गूगल आईडी बनाते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए
- यूजर नाम और पासवर्ड ऐसा भरे जो आपको याद रहे क्योंकि इसी यूजर नाम से आपको लॉग इन करना होगा. अगर आप पासवर्ड भूल जाते है तो आप गूगल पासवर्ड मेनेजर का प्रयोग कर सकते है. ये मेनेजर आपका यूजर नाम और पासवर्ड याद रखता है.
- रिकवरी ईमेल एड्रेस की जरुरत तब पड़ती है जब हम ये नई वाली गूगल आई डी भूल जाते है. आपके पास कोई एक्स्ट्रा ईमेल आई डी है तो वो भर दे.
- अपना मोबाइल नंबर जरुर भरे. अकाउंट पासवर्ड भूल जाने पर मोबाइल नंबर से अकाउंट रिकवर कर सकते है.
गूगल अकाउंट बनाने के बाद गूगल 2 स्टेप वेरिफिकेशन जरुर एक्टिवेट कर ले इससे आपको गूगल अकाउंट और भी सिक्योर हो जायेगा. गूगल 2 स्टेप वेरिफिकेशन के बारे में यहा जानकारी मिल जाएगी. Google 2 step verification क्या है? जानिये Gmail two step verification enable कैसे करे?
ये भी पढ़े
- कंप्यूटर या मोबाइल से Google Account को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करे?
- व्हात्सप्प अकाउंट डिलीट कैसे करे?
- जीमेल में भेजे गए ईमेल को वापस कैसे लाये?
- जीमेल में शेड्यूल ईमेल कैसे भेजे?
- जीमेल में कॉन्फिडेंशियल या टॉप सीक्रेट ईमेल कैसे भेजे एक्सपायरी डेट के साथ?
- जीमेल में गैर जरुरी इमेल्स या न्यूज़ लेटर्स को कैसे अन सब्सक्राइब करे?
- Google Drive Backup क्या होता है? स्मार्टफोन और व्हात्सप्प का बैकअप कैसे ले?
- Gmail स्टोरेज कैसे बढ़ाये?
निष्कर्ष: गूगल आईडी कैसे बनाते हैं
दोस्तों मुझे पूरा यकीं है कि ये पोस्ट गूगल आईडी कैसे बनाते हैं-(How to make Google id in Hindi) आपको समझ आ गया होगा. गूगल अकाउंट बनाने संबंधी कोई प्रश्न या डाउट हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है. और ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इस महत्वपूर्ण जानकारी को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हात्सप्प, ट्विटर आदि पर शेयर जरुर करियेगा. आपका एक शेयर हमारे लिए बहुत मायने रखता है. इससे आपकी भी डिजिटल इंडिया का मिशन को पूरा करने में भागीदारी होगी और देश का हर नागरिक डिजिटली साक्षर बन कर इन्टरनेट का सही लाभ ले पायेगा.
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है।