जीमेल में स्पैम ईमेल को कैसे ब्लॉक करे (How to block spam emails in Gmail) आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्हें रोज बहुत सारे ईमेल आते होंगे और इनमे से शायद ही एक या दो प्रतिशत मेल्स हमारे काम के होते है और बाकि सारे स्पैम या बेकार होते है जिनका उद्देश्य कुछ और ही होता है. जीमेल का स्पैम फ़िल्टर करने का अलोरिथ्म बहुत अच्छा है जिससे बहुत से स्पैम ईमेल आपके इनबॉक्स में न आकर सीधे स्पैम फोल्डर में चले जाते है (यकीं ना हो तो जीमेल ओपन करके स्पैम फोल्डर देखिये) लेकिन जीमेल का स्पैम फ़िल्टर करने का तरीका इतना पावरफुल होने के बावजूद बहुत से स्पैम या अनचाहे ईमेल हमारे इनबॉक्स में आ ही जाते है.
कभी कभी कुछ ऐसे मेल्स भी आते है जो जीमेल के हिसाब से स्पैम नहीं होते है. लेकिन वो हमारे लिए स्पैम होते है जैसे अगर कोई बार आप को ईमेल करके परेशान कर रहा हो तो वो एक स्पैम ही होगा. एक तरह से वो सारे ईमेल जिनसे हमारा दूर दूर तक नाता न हो और जिन्हें हम नहीं चाहते तो हमारे लिए स्पैम ही होते है. Statista की रिपोर्ट के अनुसार 2018 में भेजे गए कुल ईमेल में से 55 % इमेल्स स्पैम थे.
आपको स्पैम ईमेल क्यों आते है?
- ज्यादातर स्पैम मेल्स कमर्शियल उद्देश्य से भेजे जाते है जैसे किसी प्रोडक्ट का प्रचार करना.
- आपकी निजी या गोपनीय जानकारी चुराने के लिए.
- आपके कंप्यूटर में Malware (मालवेयर) भेजकर आपका अकाउंट हैक करने के लिए.
ये भी पढ़े
- Google Account delete kaise kare- कंप्यूटर या मोबाइल से Google Account को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करे?
- Gmail Account Delete kaise kare- Gmail id को हमेशा के लिए ऐसे डिलीट करे आसानी से
- Phone se Gmail account kaise hataye? मोबाइल से Gmail id हटाने का आसान तरीका.
स्पैम इमेल्स से छुटकारा पाने के 4 तरीके
- स्पैम इमेल्स को ब्लाक करे
- स्पैम इमेल्स को डिलीट करे
- स्पैम इमेल्स या न्यूज़ लेटर्स से सदस्यता खत्म करे (Unsubscribe)
- बिज़नेस और पर्सनल यूज के लिए अलग ईमेल एड्रेस यूज करे
Method 1 . स्पैम इमेल्स को ब्लाक करे -कंप्यूटर या मोबाइल में
कंप्यूटर में ईमेल आईडी या स्पैम कैसे ब्लाक करे
आपने फेसबुक ट्विटर व्हात्सप्प पर किसी न किसी को ब्लाक जरुर किया होगा। ठीक इसी तरह आपको यहा पर भी ब्लाक करना है. यहा पर हम ईमेल भेजने वाले को उसके नाम से ब्लाक करेंगे. आपको ब्राउज़र में gmail.com खोलने के बाद नीचे के स्टेप्स को फॉलो करे
1: सबसे पहले Sender द्वारा भेजा गया ईमेल खोले. इस ईमेल में Right side (दायी तरफ) आपको 3 वर्टीकल डॉट या पॉइंट पर क्लिक करना है.
2: अब आप Block वाले विकल्प पर क्लिक करना है जो इस फॉर्मेट में होगा Block “Name”
3: अब एक कन्फर्मेशन मेसेज दिखाई देगा जिसमे आपसे एक बार फिर से ब्लाक करने के लिए पूछेगा आपको ब्लाक पर क्लिक करना है. बस अब इस ईमेल आई डी या Sender से आने वाले सारा मेसेज स्पैम फोल्डर में चला जायेगा आपके इनबॉक्स में नहीं आएगा.
ईमेल आईडी को अनब्लाक कैसे करे
मान लीजिये आपने किसी को गलती से ब्लाक कर दिया हो तो अनब्लॉक करने के लिए फिर से 3 वर्टीकल डॉट या पॉइंट पर क्लिक करे और Unblock वाले विकल्प पर क्लिक करे. और फिर से कन्फर्मेशन मेसेज में अनब्लॉक पर क्लिक कर दे.
मोबाइल में ईमेल आईडी या स्पैम कैसे ब्लाक करे
मोबाइल में भी ब्लाक करने का तरीका समान है बस अंतर ये हो सकता है कि जीमेल ऐप में वर्टीकल डॉट या पॉइंट की पोजीशन थोड़ी अलग हो सकती है.
- सबसे पहले जीमेल ऐप खोले
- Sender द्वारा भेजा गया ईमेल खोले इस ईमेल में Right side (दायी तरफ) आपको 3 वर्टीकल डॉट या पॉइंट पर क्लिक करना है.
- अब आप Block वाले विकल्प पर क्लिक करना है जो इस फॉर्मेट में होगा Block “Name”
Method 2. स्पैम इमेल्स को डिलीट करे
स्पैम इमेल्स को डिलीट करने का पहला तरीका है आप एक एक इमेल को देखकर डिलीट करे जिसमे आपका बहुत समय बर्वाद होगा या फिर दूसरा तरीका है कि आप एक झटके में बहुत सारे स्पैम इमेल्स को सेलेक्ट करके डिलीट करे इससे आपका बहुत समय बचेगा. जिसके बारे में मैंने यहा अलग पोस्ट लिखा है- अनचाहे हजारो इमेल्स को एक साथ कैसे डिलीट करे | How to delete unwanted emails in bulk?
Method 3. स्पैम इमेल्स को Unsubscribe कैसे करे-How to unsubscribe from spam emails
कई बार ऐसा होता है कि कुछ सेवाओ का यूज करने के लिए हम बहुत जगह ईमेल आई डी से रजिस्टर कर लेते है और उसके बाद उन सर्विस का बार बार हमें ईमेल आता है जैसे पालिसी बाज़ार, कुओरा, अमेज़न, फ्लिप्कार्ट,नौकरी .कॉम आदि इनसे हमारा इनबॉक्स भर जाता है तो इस तरह के ईमेल से छुटकारा पाने के लिए इनसे आपको सदस्यता खत्म करनी (Unsubscribe) होगी.
- सबसे पहले जीमेल ओपन करे.
- सर्विस का ईमेल ओपन करे.
- ईमेल के अंतिम में Unsubscribe सर्च करे और क्लिक करे.
- इसके बाद हो सकता है कोई नया पेज ओपन हो जिसमे आप से सदस्यता खत्म खत्म करने का कारण पूछा जायेगा. आपको दिए गए कारणों में से किसी एक को चुनकर Unsubscribe पर क्लिक करना है.
Method 4. बिज़नेस और पर्सनल यूज के लिए अलग ईमेल एड्रेस यूज करे
बहुत से लोग दो या दो से ज्यादा ईमेल आई डी रखते है जैसे अगर आप नौकरी करते है. आपके पास काम के लिए अलग ईमेल आई डी और पर्सनल यूज के लिए अलग ईमेल आई डी होनी चाहिए. पर्सनल यूज मतलब आपने बहुत जगह ऑनलाइन शॉपिंग के लिए रजिस्टर किया होगा. क्योकि इन्टरनेट पर बहुत सी सेवाओ के उपयोग के लिए ईमेल की जरुरत पड़ती है और एक बार रजिस्टर करने के बाद ये आपको बार बार मेल भेजते रहते है. इसलिए आप कोई पुराना या नया ईमेल आई डी इन सब सेवाओ के लिए रखिये ताकि ये आपके बिज़नेस ईमेल आई डी को प्रभावित न करे .
ये भी पढ़े
- जीमेल में कॉन्फिडेंशियल या टॉप सीक्रेट ईमेल कैसे भेजे एक्सपायरी डेट के साथ?
- जीमेल के हैरान करने वाले 5 बेहतरीन फीचर!
- जीमेल में भेजे गए ईमेल को वापस कैसे लाये | How to recall an email on Gmail
- जीमेल में शेड्यूल ईमेल कैसे भेजे | How to send Schedule Email in Gmail?
- जीमेल में गैर जरुरी इमेल्स या न्यूज़ लेटर्स को कैसे अन सब्सक्राइब करे?
- जीमेल में स्टोरेज बढ़ाने के 6 तरीके
- गूगल फोटोज ऐप में मिलने वाला अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज 1 जून से समाप्त हो गया है. आपको क्या करना है और क्या नहीं करना है?
- आपका गूगल अकाउंट कहां-कहां लॉगइन है? ऐसे देखे सारे डिवाइस की सूची और लॉगआउट होने का तरीका.
- गूगल फोटोज कैसे डिलीट करे | How to delete Google Photos
- फोटो बैकअप कैसे करे-गूगल फोटोज में फोटो बैकअप कैसे ले?
निष्कर्ष
दोस्तों मुझे पूरा यकीं है आपको ये पोस्ट जीमेल में स्पैम ईमेल को कैसे ब्लॉक करे (How to block spam emails in Gmail) अच्छे से समझ आ गया होगा. केवल ईमेल अकाउंट बनाना ही जरुरी नहीं है बल्कि उसे साफ और सुरक्षित रखना भी जरुरी है जो भविष्य में आपको किसी अनजाने खतरे से बचा सकता है.
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है।