नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कैसे करे? जैसा कि बहुत से लोगो को व्हात्सप्प से बहुत परेशानी होती है. और बार बार मेसेज आने से लोग अपने काम पर फोकस नहीं कर पाते है. इसलिए आज हम whatsapp delete kaise kare के बारे में जानेंगे.
व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करने के बाद आप कुछ फीचर जैसे ऑडियो और विडियो कॉल नहीं कर पाएंगे. आप चैट लिस्ट को भी नहीं देख पाएंगे. आप कोई मेसेज ना ही भेज पाएंगे और ना ही पढ़ पाएंगे. मतलब ये समझ लीजिये आपका व्हाट्सएप अकाउंट पूरी तरह डिलीट हो जाएगा.
तो चलिए जानते है कि whatsapp delete kaise kare और WhatsApp chats and media files डाउनलोड कैसे करे?
WhatsApp Account Delete होने पर क्या होगा?
व्हात्सप्प के अनुसार अकाउंट डिलीट करने की प्रक्रिया पूरा होने में 90 दिन का समय लग सकता है. और हो सकता है आपका डाटा 90 दिनों तक वाट्सऐप के पास मौजूद रहे.अब ये देखते है कि WhatsApp Account Delete होने पर क्या होगा.
- व्हात्सप्प अकाउंट डिलीट होने पर आप पुराने अकाउंट को फिर से यूज नहीं कर पाएंगे. आपको दोबारा व्हात्सप्प यूज करने के लिए फिर से अकाउंट बनाना होगा
- आपकी सारी मेसेज हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी.
- आपका व्हात्सप्प का गूगल ड्राइव बैकअप डिलीट हो जायेगा.
- आपको सभी व्हात्सप्प ग्रुप से हटा दिया जायेगा.
- आपके पेमेंट हिस्ट्री भी डिलीट हो जाएगी.
- फेसबुक के साथ आपकी शेयर की जानकारी भी डिलीट हो जाएगी.
व्हाट्सएप डिलीट कैसे करे | Whatsapp delete kaise kare
Step 1- सबसे पहले व्हात्सप्प ओपन करे
Step 2- अब more options ⋮ पर क्लिक करे
Step 4– अब Account setting में जाए.
Step 5- अब आप व्हात्सप्प वाला मोबाइल नंबर भरकर Delete my account पर क्लिक करे.
Step 6- अब आपको Whatsapp account delete करने का कारण बताना होगा ( आप चाहे तो इसे खली भी छोड़ सकते है). इसके बाद आप Delete my account पर क्लिक कर दे जिससे आपका Whatsapp account delete हो जायेगा.
अब आपने व्हात्सप्प तो डिलीट कर दिया तो अब आप कौन सा मैसेंजर ऐप यूज करेंगे. इसके लिए आप Signal vs Whatsapp vs Telegram कौन है ज्यादा सुरक्षित? पढ़ सकते है.
ये भी पढ़े
- WhatsApp chat को टेलीग्राम में कैसे ट्रान्सफर करे?
- सन्देश ऐप क्या है? और सन्देश ऐप डाउनलोड कैसे करे?
- व्हात्सप्प का बैकअप कैसे ले?
- WhatsApp pay क्या है? WhatsApp से पेमेंट कैसे करे?
WhatsApp chats and media files डाउनलोड कैसे करे
दोस्तों अगर आप किसी विशेष व्यक्ति या किसी ग्रुप का केवल चैट हिस्ट्री और मीडिया फाइल्स डाउनलोड करना चाहते है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करे. इससे फायदा ये होगा कि आप केवल जरुरी चैट को ही डाउनलोड करेंगे.
- उस व्यक्ति या ग्रुप का चैट ओपन करे.
- अब ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करे.
- अब आप More पर क्लिक करे.
- अब Export chat पर क्लिक करे.
- अब आप Include media पर क्लिक करे .
- Save करने के गूगल ड्राइव या जीमेल में से कोई भी चुन ले.
आपके मीडिया फाइल्स आपके चुने हुए ऐप में एक्सपोर्ट होने लगेंगे.
वाट्सऐपbके अन्य विकल्प
अब अगर आपने व्हात्सप्प को डिलीट कर दिया है तो आप जरुर कोई और ऐप डाउनलोड करना चाहेंगे. व्हात्सप्प में जो फीचर है थी उन्ही सब फीचर के साथ और ऐप जिसे आप यूज कर सकते है. जैसे सिग्नल मैसेंजर ऐप, टेलीग्राम, जिओ चैट, स्काइप, स्नैप चैट, वाइबर मैसेंजर
दोस्तों मुझे पूरा यकीं है आपको ये पोस्ट व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कैसे करे हिंदी में जरुर पसंद आई होगी. यहा पर मैंने आपको ये भी बताया कि किसी एक व्यक्ति का या कोई जरुरी व्हात्सप्प चैट को डाउनलोड कैसे करे और दोस्तों इस पोस्ट में कोई भी दिक्कत हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है. इस महत्वपूर्ण जानकारी को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हात्सप्प, ट्विटर आदि पर शेयर जरुर करियेगा.
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है। आप हमारे वेबसाइट utsukhindi.in को सब्सक्राइब भी कर सकते है.
हमारे पॉपुलर वेब स्टोरीज को पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे.