गूगल सर्च डार्क मोड मोबाइल या कंप्यूटर में कैसे इनेबल करे?

Google ने डेस्कटॉप के लिए गूगल सर्च में डार्क मोड को शुरू कर दिया है. बहुत दिनों से इसका इंतजार हो रहा था.एंड्राइड और iOS के लिए डार्क मोड काफी पहले ही शुरू कर दिया गया था. मै यहा पर बताऊंगा कि कैसे मोबाइल या कंप्यूटर में डार्क मोड को इनेबल करते है. लेकिन उससे पहले ये जान लेते है कि डार्क मोड क्या होता है?

डार्क मोड क्या होता है?

डार्क मोड में डिवाइस स्क्रीन से निकलने वाले प्रकाश को न्यूनतम कलर कंट्रास्टअनुपात को बनाये रखते हुए इतना कम कर दिया जाता है जितना पढ़ने के लिए पर्याप्त हो. आई फोन और एंड्राइड दोनों में आपको डार्क मोड सेटिंग का विकल्प मिलता है. डार्क मोड को Black mode, Dark theme भी कहते है.

डार्क मोड के फायदे

  1. डार्क मोड को on करने से इससे ब्लू प्रकाश कम निकलता है जो आपको मोबाइल कंप्यूटर पर ज्यादा देर काम करने के लिए जगाये रखता है.
  2. डार्क का फायदा ये है कि आपके आँखों पर स्ट्रेस कम पड़ता है.
  3. बैटरी कम यूज करता है.
  4. अंधेरे में स्मार्टफोन यूज करने के लिए ये मोड बहुत अच्छा है.

Google Search के लिए कैसे इनेबल करें डार्क मोड-मोबाइल में 

  1. सबसे पहले गूगल सर्च ऐप ओपन करे
  2. अब ऊपर दायी तरफ प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करे.
  3. फिर सेटिंग में टैप करे और general आप्शन में जाए
  4. अब स्क्रॉल करके theme पर टैप करे
  5. Theme पर क्लिक करे यहा पर System default, Light और Dark विकल्प मिलेंगे.
  6. अब Dark पर क्लिक कर दे.

Google Search के लिए कैसे इनेबल करें डार्क मोड-कंप्यूटर या लैपटॉप में 

कंप्यूटर या लैपटॉप में डार्क मोड on करने के लिए आपको गूगल सर्च पेज ओपन करके पेज की सेटिंग में जाना होता है.

Advertisements

  1. सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करके google.com ओपन करे
  2. अब पेज में नीचे setting पर क्लिक करे और Dark theme को on करे
  3. फिर सेटिंग से ही सर्च सेटिंग में जाए
  4. फिर Appearance पर क्लिक  यहा पर आपको तीन आप्शन मिलेंगे- Device default, Dark, or Light.
  5. Dark theme चुने और फिर Save पर क्लिक करे.

अगर आपको ये स्टेप्स नहीं समझ आये तो आप यहा क्लिक करे . आप सीधे Appearance settings में पहुँच जायेंगे.

गूगल डेस्कटॉप के लिए डार्क मोड की टेस्टिंग दिसम्बर 2020 से ही कर रहा था. मोबाइल के डार्क मोड भी उपलब्ध है.

ये भी पढ़े 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

You cannot copy content of this page

Google’s Pixel Watch is now available. Check its Price 5G फोन खरीदने से पहले 5G बैंड्स के बारे में जान ले Top Antivirus with VPN 2022 King Charles prepared for the throne for many years. पावरफुल बैटरी वाला फोन Nokia G10