दोस्तों आज हम आपको बाल आधार कार्ड (Baal Aadhaar Card) के बारे में सारी जानकारी देंगे. जैसे Baal Aadhaar Card कैसे बनता है, कितनी फीस लगती है, कितनी उम्र के बच्चो का बाल आधार कार्ड बनता है और क्या बायोमेट्रिक जानकारी भी देनी होती है. नवजात शिशु के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य है. इससे बच्चो का भी एक पहचान पत्र बन जाता है.आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI की वेबसाइट पर या आधार सेंटर जाकर बाल आधार कार्ड (Aadhar for kids) बनवाया जा सकता है.
बाल आधार कार्ड (Baal Aadhaar Card)
यूआईडीएआई 0 से 5 वर्ष उम्र के बच्चों का बाल आधार कार्ड जारी करता है जो कि नीले रंग का होता है. बच्चे जैसे 5 वर्ष के हो जाते है तब ये नीला आधार कार्ड बेकार हो जाता है. और माता पिता को फिर से आधार सेंटर पर जाकर बच्चे का बायोमेट्रिक देना पड़ता है. बाल आधार कार्ड का फायदा ये है कि बाल आधार कार्ड को ट्रेन, फ्लाइट्स, होटल में पहचान पत्र के रूप में आप दिखा सकते है. और कई स्कूल एडमिशन इस आधार कार्ड की मांग करते है. सरकारी योजनाओ जैसे मिड डे मील में फेक स्टूडेंट को पकड़ने में सहायक होता है.
बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट पर कर सकते है. आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के सारे स्टेप्स नीचे बताये गए है.
बाल आधार कार्ड-कुछ मुख्य बाते
- इनका कोई बायोमेट्रिक नहीं रिकॉर्ड किया जाता है. केवल फोटो ली जाती है.
- माता पिता में से किसी एक का आधार कार्ड मांगी जाती है.
- उम्र 5 साल हो जाने के बाद बायोमेट्रिक डेटा जैसे उंगलियों और आइरिस स्कैन का डाटा देना होता है.
बाल आधार कार्ड बनाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज (Baal Aadhaar documents required)
- जन्म प्रमाण पत्र
- माता पिता में से किसी एक का आधार कार्ड
- वेरिफिकेशन के लिए मूल कॉपी लेकर जाए
- बच्चे की फोटो
बाल आधार कार्ड न्यूनतम आयु (Baal aadhaar card minimum age)
बाल आधार कार्ड के लिए कोई न्यूनतम आयु नहीं है. बच्चा एक दिन का भी है तो आधार कार्ड बन सकता है.
बाल आधार कार्ड की फीस
- बच्चो के आधार कार्ड के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.
- जब बच्चा 5 वर्ष या 15 वर्ष का हो जाता है तो पहली बार बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आधार सेंटर जाना होता है और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगता है.
बाल आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन Baal Aadhaar Card Online Registration 2021
Baal Aadhaar online अप्लाई करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे
- सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना है
- फिर आपको My Aadhar सेक्शन में जाकर Book An Appointment पर क्लिक करना है.
- अब आपको शहर का चयन करके आधार सेंटर पर अपॉइंटमेंट बुक करना है.
- शहर पर क्लिक करने के बाद नीचे Proceed to Book Appointment पर क्लिक करे.इससे एक नया पेज ओपन होगा.
- नए पेज पर New Aadhar पर क्लिक करे.
- मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरकर Generate OTP पर क्लिक करे.
- अपॉइंटमेंट की तारीख को बुक करके उस तारीख को बच्चे को आधार सेंटर पर ले जाए. वहा पर आधार कार्ड बन जाएगा.
नए आधार कार्ड के लिए कोई फीस नहीं लगती है. बच्चा 5 साल से कम का है तो बच्चे का बायोमैट्रिक अथेंटिकेशन नहीं होता है. और 90 दिनों के अन्दर आधार कार्ड घर पर आ जाता है.
Baal Aadhar download कैसे करे
- सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाए
- My Aadhar सेक्शन में जाकर Download Aadhar पर क्लिक करे.
- अब Enrolment ID (EID) या Virtual ID (VID) भरे फिर कैप्चा भी भरे
- Send OTP पर क्लिक करे और फिर मोबाइल में आये हुए OTP को इंटर करे
- अब आपके सामने आधार कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प आ जायेगा.
बाल आधार कार्ड या किसी भी आधार कार्ड संबंधी कोई प्रश्न हो तो Baal Aadhaar Card Helpline number : 1947 पर संपर्क कर सकते है.
संबंधित सवाल:Baal Aadhaar Card Online Registration
5 साल से कम उम्र के बच्चो का आधार कार्ड बनकर आने में कितना समय लगता है?
आधार एनरोलमेंट के बाद 90 दिन तक.
क्या 15 वर्ष के बाद बाल आधार कार्ड को अपडेट करना जरुरी है?
हाँ, बच्चे की उम्र 15 वर्ष हो जाने के बाद बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन) करवाने होंगे. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.
क्या 5 वर्ष के बाद बाल आधार कार्ड को अपडेट करना जरुरी है?
हाँ, बच्चे की उम्र 5 वर्ष हो जाने के बाद बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन) करवाने होंगे. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.
ये भी पढ़े
- ऑनलाइन आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करे?
- आपके आधार कार्ड पर कितने सिम है?
- कैसे चेक करे कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी सही है या नहीं?
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे OTP और बिना OTP के?
- तत्काल पैन कार्ड कैसे बनाये-ऑनलाइन सिर्फ10 मिनट में फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाये