दोस्तों अगर आपने नया कंप्यूटर लिया है या फिर कंप्यूटर चलाना सीख रहे है या फिर स्टूडेंट्स है तो आप इन Computer shortcut keys in Hindi को सीख ले क्योकि ये भविष्य में आपके बहुत काम आएगा और आपका कीमती समय भी बचाएगा. इस पोस्ट में मैंने विंडोजऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ShortCut Keys बताया है. दोस्तों जानकारी के लिए बता दू कि Windows एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका काम है आप और आपके कंप्यूटर के बीच सामंजस्य बैठाना है. तो शुरू करते है Computer shortcut keys in Hindi के बारे में विस्तार से.
Computer shortcut keys क्या होते है
Part 1 – Windows keyboard shortcuts for beginner
Computer shortcut keys in Hindi भाग 1 में पहले इसमे उन keys को बताया गया है जिनकी जरुरत new learner को पड़ती है. और ये थोड़े याद रखने में आसान होते है.
- Ctrl+A- बहुत सारे फाइल्स,शब्दों या पैराग्राफ को चुनने के लिए
- Ctrl+Z (Undo)- किसी भी किये गए काम के पिछले step में जाने के लिए. document editing में ज्यादा प्रयोग होता है.
- Ctrl+Y (Redo)- इसका काम undo किये गए काम को वापस लाने के लिए.
- Ctrl+X (Cut)- किसी भी files या words को cut करने के लिए.
- Ctrl+C (Copy)- किसी भी files (जैसे photo, videos, documents, words आदि) का डुप्लीकेट बनाने के लिए.
- Ctrl+V (Paste)- copy किये गए फाइल्स को paste करने के लिए.
- Ctrl+F (Find)- किसी भी document में कोई word या number सर्च करने के लिए. किसी वेबसाइट में भी सर्च कर सकते है.
- Ctrl+S (Save)- किसी भी फाइल में किये गए change को save करने के लिए.
- Ctrl+P (print)- browser में खोले गए पेज या फिर documents का print लेने के लिए.
- Ctrl+U (Underline)- किसी भी word को अंडरलाइन करने के लिए.
- Ctrl+End – किसी भी document के end में जाने के लिए.
- Ctrl+Home –किसी भी document के शुरुआत में जाने के लिए.
Part 2 – Windows keyboard shortcuts for advanced users
Computer shortcut keys in Hindi भाग 2 उन keyboard shortcuts को बताया गया है जिनकी जरुरत उन्हें होती है जो ज्यादा कंप्यूटर का उपयोग करते है.
- Alt+F4 (Close App)- किसी भी app को बंद करने के लिए.
- Alt+Tab (Switch app)- एक app से दूसरे app में जाने के लिए .
- Ctrl+N (New)- नया document,नया folder,नई slide या फिर कोई अन्य नई फाइल बनाने के लिए.
- Ctrl+Esc– start menu को ओपन करने के लिए.
- Ctrl+D– webpage को bookmark करने के लिए.
- F2 (Rename)- किसी भी file या folder का rename करने के लिए.
- F5 (Refresh)- किसी भी पेज को refresh या reload करने के लिए.
- Alt+D– file explorer या browser के address bar में जाने के लिए.
- Ctrl+Shift+Esc– task manager में जाने के लिए.
- Ctrl+Shift+D- browser में पिछली बार close किये गए tabs को ओपन करने के लिए.
- Window+I – windows setting या control panel में जाने के लिए.
- Win+L– computer या laptop को lock करने के लिए.
- Window+M– सभी apps को minimize कर देगा.
- Window+S start menu के सर्च बॉक्स में जाने के लिए.
- Window+Ctrl+D (virtual desktop)- अगर आपने अपने डेस्कटॉप पर बहुत सारे apps खोल रखे है और आप इन apps को बंद नहीं करना चाहते लेकिन आप new fresh desktop चाहते है तो ये आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा वर्चुअल डेस्कटॉप बनाने के लिए.
- Window+Ctrl+F4 – virtual desktop को डिलीट करने के लिए.
- Window+left arrow or right arrow- इस key का प्रयोग multitasking के लिए करते है. इससे आप दो window पर एक साथ काम कर सकते है.इसे snap window भी कहते है.
- Window+G+R- कंप्यूटर स्क्रीन की रिकॉर्डिंग करने के लिए.