Gmail account kaise hataye- नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि किसी फोन से Gmail account kaise hataye या Gmail id kaise hataye. मोबाइल से Gmail account हटाने की जरुरत हमें तब पड़ती है जब हम मोबाइल किसी और को दे देते है सेल कर देते है. तो ऐसी स्थिति में आपको स्मार्टफोन बदलते समय या किसी को देते समय अपना Gmail account या Google account remove कर देना चाहिए ताकि मोबाइल लेने वाला आपके Gmail account से छेड़खानी ना कर पाए. इसीलिए आज हम जानेंगे कि मोबाइल में Gmail account kaise hataye?
किसी फोन से Gmail account remove करने का कारण
मोबाइल में इमेल्स, कॉन्टेक्ट्स और प्ले स्टोर का यूज करने के लिए हम जीमेल अकाउंट को फोन में ऐड करते है. और जैसे हम फोन से जीमेल अकाउंट को हटाते है उस जीमेल अकाउंट से जुडी हुई सारी सेटिंग या कांटेक्ट आदि फोन से डिलीट हो जाते है. इसीलिये जीमेल अकाउंट हटाने या डिलीट करने से पहले आपको बैकअप ले लेना चाहिए.
मोबाइल से Gmail account हटाने की जरुरत हमें तब पड़ती है जब हम मोबाइल किसी और को दे देते है सेल कर देते है. अगर आप किसी को मोबाइल दे रहे है बिना Gmail account हटाये तो वो इन्सान आपके जीमेल अकाउंट का दुरुपयोग कर सकता है या फिर आपके जीमेल अकाउंट से छेड़खानी भी कर सकता है. और आपके जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भी बदल सकता है.
ऐसी स्थिति में आपके पास दो विकल्प होते है पहला मोबाइल को फॉर्मेट कर ये फिर मोबाइल से Gmail account remove कर दे. फॉर्मेट करने से ज्यादा आसान है Gmail account remove करना.
जीमेल अकाउंट कैसे हटाये और जीमेल अकाउंट कैसे डिलीट करे – दोनों में अंतर
फोन से जीमेल अकाउंट हटाना और जीमेल अकाउंट डिलीट करने में अन्तर है. बहुत से लोगो को लगता है कि ये दोनों समान है लेकिन ऐसा नहीं है. जब आप फोन से Gmail Account Remove करते है तो वो अकाउंट केवल आपके फोन से हट जायेगा, लेकिन गूगल के सर्वर पर आपका जीमेल अकाउंट रहेगा. उस जीमेल अकाउंट को दोबारा किसी भी फोन से लिंक कर सकते है.
लेकिन जब आप Gmail Account Delete करते है तो वो हमेशा के लिए हर जगह से डिलीट हो जाता है. उसे आप दोबारा लिंक नहीं कर सकते है. गूगल के सर्वर से भी आपका जीमेल अकाउंट डिलीट हो जायेगा.
फोन से जीमेल अकाउंट कैसे हटाये- How to remove Gmail account from Android phone
फोन से Gmail account remove करने के लिए मैंने पहले Quick Steps बताया है जिससे आपको सारे स्टेप्स पढ़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी. अगर आपको Quick Steps समझ नहीं आ रहा है तो नीचे दिए गए Detailed Steps को फॉलो करे.
Quick Steps- Settings > Accounts > Google Account > Remove Account
Step 1. Open Phone Settings- Gmail Account Remove करने के लिए फोन की सेटिंग ओपन करे
Step 2. Find Accounts- सेटिंग में Accounts पर क्लिक करे. Accounts में आपको सारे ऐप्स के अकाउंट मिल जायेंगे
Step 3. Select Gmail Account- आपको Gmail Account Remove करने के लिए जीमेल अकाउंट चुनना है.
Step 4. Remove Account- जीमेल अकाउंट पर क्लिक करते ही आपको Remove Account का विकल्प मिलेगा. आप Remove Account पर क्लिक करे.
Step 5. Confirm- Confirmation के लिए (पुष्टीकरण) फिर से Remove Account पर क्लिक करे.
अब आपके मोबाइल से Gmail Account Remove हो गया है. तो देखा ना आपने फोन से जीमेल अकाउंट हटाना कितना आसान है. और मुझे यकीं है आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि Phone me Gmail Account Kaise Hataye.
ये भी पढ़े
- Gmail id को हमेशा के लिए ऐसे डिलीट करे आसानी से
- कंप्यूटर या मोबाइल से Google Account को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करे?
- व्हात्सप्प अकाउंट डिलीट कैसे करे?
- जीमेल में भेजे गए ईमेल को वापस कैसे लाये?
- जीमेल में शेड्यूल ईमेल कैसे भेजे?
- जीमेल में कॉन्फिडेंशियल या टॉप सीक्रेट ईमेल कैसे भेजे एक्सपायरी डेट के साथ?
- जीमेल में गैर जरुरी इमेल्स या न्यूज़ लेटर्स को कैसे अन सब्सक्राइब करे?
- Google Drive Backup क्या होता है? स्मार्टफोन और व्हात्सप्प का बैकअप कैसे ले?
- Gmail स्टोरेज कैसे बढ़ाये?
निष्कर्ष: Gmail account kaise hataye
दोस्तों मुझे पूरा यकीं है आपको ये पोस्ट Gmail account kaise hataye Hindi me (How to remove Gmail account) जरुर पसंद आई होगी. यहा पर दोस्तों आपने ये भी जाना कि Gmail Account delete करने और Gmail Account remove करने में अंतर है. आप इन दोनों में कंफ्यूज मत होना. और दोस्तों इस पोस्ट में कोई भी दिक्कत हो तो आप बेझिझक कमेंट करके पूछ सकते है. इस महत्वपूर्ण जानकारी को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हात्सप्प, ट्विटर आदि पर शेयर जरुर करियेगा.
आपका एक शेयर हमारे लिए बहुत मायने रखता है. इससे आपकी भी डिजिटल इंडिया का मिशन को पूरा करने में भागीदारी होगी और देश का हर नागरिक डिजिटली साक्षर बन कर इन्टरनेट का सही लाभ ले पायेगा.
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है। आप हमारे वेबसाइट utsukhindi.in को सब्सक्राइब भी कर सकते है.