गूगल टिप्स: गूगल पर सर्च कैसे करे? नमस्कार दोस्त्तो आज मै आपको “गूगल पर सर्च कैसे करे” के बारे में बताऊंगा. क्योंकि बहुत से लोग गूगल का नाम तो सुने होते है लेकिन उन्हें गूगल पर सर्च करना नहीं आता है. वैसे तो गूगल पर सर्च करना बहुत आसान है फिर भी नए इन्टरनेट यूजर गूगल पर सर्च नहीं कर पाते. जैसा कि आप जानते होंगे कि आज के समय में कोई भी जानकारी तुरंत प्राप्त करने के लिए इन्टरनेट ही एकमात्र साधन है. इसीलिये आज मै आपको यही बताऊंगा कि में गूगल पर सर्च कैसे किया जाता है.
Google search क्या है?
गूगल या गूगल सर्च एक सर्च इंजन है जो इन्टरनेट पर मौजूद सभी वेबसाइट में से सबसे सही और नया जवाब आपको किसी भी कीवर्ड या शब्द के बारे में देता है. गूगल सर्च करने के लिए आपको ब्राउज़र में Google.com ओपन करना होता है. कई बार ब्राउज़र में गूगल सर्च इंजन पहले से सेट होता है तब आपको google.com ओपन नहीं करना होता है. Google.com दुनिया में सबसे ज्यादा ओपन की जाने वाली वेबसाइट है क्योंकि इसका सर्च रिजल्ट बहुत ज्यादा यूजर के अनुसार होता है. मतलब यूजर को एकदम सही जानकारी मिल तुरंत मिल जाती है.
गूगल पर सर्च कैसे करे?
Google search एक इन्टरनेट आधारित सर्च इंजन है जिसके द्वारा आप इन्टरनेट के माध्यम से किसी भी विषय के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है. गूगल पर सर्च करने के तीन तरीके है. तीनो तरीको में आपको सबसे पहले इन्टरनेट ब्राउज़र ओपन करके ऊपर एड्रेस बार या सफ़ेद जगह में Google.com ओपन करना होगा उसके बाद नीचे के तीन तरीको में से किसी को भी सुविधा अनुसार यूज कर सकते है.
गूगल पर सर्च करने के तीन तरीके है
- लिखकर सर्च करना (Search by Text)
- बोलकर सर्च करना (Search by Voice)
- फोटो अपलोड करके सर्च करना (Search by Image)
लिखकर गूगल पर सर्च कैसे करे
- इन्टरनेट ब्राउज़र ओपन करे
- ब्राउज़र में ऊपर एड्रेस बार में Google.com लिखे
- सर्च बॉक्स में वो कीवर्ड या शब्द लिखे जिनके बारे में आप जानना चाहते है.
- अब गूगल Google Search पर क्लिक कर दे.
बोलकर गूगल पर सर्च कैसे करे
- बोलकर गूगल पर सर्च करने के लिए आप ब्राउज़र में Google.com ओपन करके माइक पर क्लिक करे और फिर बोले. आपको सर्च रिजल्ट मिल जायेगा.
- स्मार्टफोन में बोलकर गूगल पर सर्च करने के लिए आपको गूगल ऐप ओपन करना होगा फिर माइक पर क्लिक करके बोल सकते है.
- स्मार्टफोन में होम बटन थोडा देर दबाकर आप गूगल असिस्टेंट से भी बोलकर सर्च कर सकते है.
फोटो अपलोड करके गूगल पे सर्च कैसे करे
किसी भी फोटो के बारे पता करने के लिए आप Google images का प्रयोग कर सकते है.
- फोटो अपलोड करके गूगल पे सर्च करने के लिए आपको ब्राउज़र में images.google.com ओपन करना होगा
- कैमरा आइकॉन 📸 पर क्लिक करे
- अब मोबाइल या कंप्यूटर से फोटो अपलोड करे या फिर फोटो का यूआरएल पेस्ट करे.
- Search by image पर क्लिक करे.
गूगल पर न्यूज़ कैसे सर्च करे
गूगल पर आप किसी भी विषय से सम्बंधित न्यूज़ पढ़ सकते है. गूगल पर न्यूज़ सर्च करने के लिए सबसे पहले google.com ओपन करके वो कीवर्ड लिखे और इंटर करे. उसके बाद सर्च बॉक्स के नीचे News पर क्लिक करे. आपको उस कीवर्ड से सम्बंधित सभी लेटेस्ट न्यूज़ मिल जाएगी.
ये भी पढ़े टॉप 14 टिप्स एंड ट्रिक्स Google search पर जल्दी रिजल्ट पाने के लिए।
जिओ फ़ोन में गूगल सर्च कैसे करे
जिओ फ़ोन में गूगल सर्च करने के लिए अपने जिओ फ़ोन में मोबाइल डाटा चालू करे फिर इन्टरनेट ब्राउज़र खोलकर उसमे google.com टाइप करे. अब आपको जो भी सर्च करना है उस शब्द को टाइप करे और “google search” पर क्लिक करे आपके सामने उस शब्द से सम्बंधित रिजल्ट आ जायेंगे.
निष्कर्ष: गूगल पर सर्च कैसे करे
.गूगल एक बहुत ही स्मार्ट और पावर फुल सर्च इंजन है. और सर्च इंजन का काम ही होता हैआपको सही रिजल्ट देना. गूगल तो इतना ज्यादा स्मार्ट है कि कई बार सर्च बॉक्स में एक शब्द लिखते ही गूगल आपको उस शब्द से सम्बंधित सर्च दिखा देता है.और Google search इस मामले में बाकि सर्च इंजन से बहुत आगे है. इसीलिये दुनिया के 60 % इन्टरनेट यूजर्स गूगल सर्च का ही प्रयोग करते है.
यहा पर मैंने इस पोस्ट “गूगल पर सर्च कैसे करे हिंदी में -How to search on Google ” में आपको गूगल पर सर्च करने के तीन तरीके बताये है जो कि बहुत आसान है. और किसी भी शुरूआती इन्टरनेट यूजर के लिए ये तीनो तरीके बहुत काम आते है. दोस्तों इन तरीको को facebook, twitter, whatsapp आदि पर शेयर जरुर करियेगा करिए और कमेंट करके बताये आपको ये पोस्ट “गूगल पर सर्च कैसे करे” कैसा लगा.
आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को भी देख सकते है और हमारे फेसबुक, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है.
ये भी पढ़े
- गूगल ड्राइव बैकअप कैसे हटाये मोबाइल या कंप्यूटर द्वारा?
- गूगल क्रोम की उपयोगी टिप्स हिंदी में
- Top 12 Funny Google tricks in Hindi-गूगल के12 मजेदार ट्रिक्स हिंदी में
- Google Drive Backup क्या होता है? स्मार्टफोन और व्हात्सप्प का बैकअप कैसे ले?
- Google One क्या है? गूगल वन और गूगल ड्राइव में क्या अंतर है?
- Gmail id को हमेशा के लिए ऐसे डिलीट करे आसानी से
- कंप्यूटर या मोबाइल से Google Account को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करे?
- मोबाइल से Gmail id हटाने का आसान तरीका.