गूगल ड्राइव बैकअप कैसे हटाये? नमस्कार दोस्तों आज हम गूगल ड्राइव में सेव किये गए बैकअप को डिलीट कैसे करे, के बारे में जानेंगे. ये तो आपको पता ही होगा कि गूगल ड्राइव में बैकअप कैसे लेते है, लेकिन अगर किसी कारण आपको बैकअप डिलीट करना हुआ तो ये भी आपको पता होना चाहिए. जैसे मान लीजिये आप व्हात्सप्प बैकअप कही और सेव करना चाहते है. या फिर व्हात्सप्प के बैकअप में बहुत सारे बेकार के चैट, फोटो और विडियो थे जो आपके गूगल ड्राइव में ज्यादा मेमोरी ले रहे थे.
दोस्तों याद रखिये ये बैकअप डाटा तभी डिलीट करे जब आपको इसकी जरुरत ना हो. डिलीट किया हुआ डाटा वापस नहीं आ पायेगा.
कंप्यूटर में गूगल ड्राइव वेबसाइट के द्वारा बैकअप कैसे हटाये
Step 1: सबसे पहले आप जीमेल लॉग इन कर लीजिये और फिर drive.google.com ओपन करे.
Step 2: अब आप नीचे बायीं तरफ नीचे Storage पर क्लिक करे.
Step 3: अब ऊपर दायी तरफ ऊपर ‘Backups’ पर क्लिक करे.
Step 4: Backups पर क्लिक करते ही आपके सामने फोन और व्हात्सप्प बैकअप की लिस्ट आ जाएगी.
Step 5: जो बैकअप डिलीट करना है उस पर Right click करे और Delete Backup पर क्लिक करे. आप चाहे तो डिलीट वाले आइकॉन पर क्लिक करके भी बैकअप डिलीट कर सकते है.
स्मार्टफोन में गूगल ड्राइव ऐप द्वारा बैकअप कैसे हटाये
स्मार्टफोन में गूगल ड्राइव ऐप या ब्राउज़र द्वारा भी बैकअप हटा सकते है. नीचे ऐप द्वारा बताया गया है.
- गूगल ड्राइव ऐप ओपन करे और सर्च बॉक्स के पास 3 मेनू (3 समान्तर रेखा) पर क्लिक करे
- अब ‘Backups’ पर क्लिक करे. एक बैकअप लिस्ट दिखाई देगी
- जो बैकअप डिलीट करना है उसके सामने 3 डॉट पर क्लिक करके Delete Backup पर क्लिक करे.
ऊपर के तीनो स्टेप्स नीचे फोटो में देख सकते है.
ये भी पढ़े
- गूगल ड्राइव से फोटो कैसे डिलीट करे ?
- Google Drive Backup क्या होता है? स्मार्टफोन और व्हात्सप्प का बैकअप कैसे ले?
- Google One क्या है? गूगल वन और गूगल ड्राइव में क्या अंतर है?
- गूगल फोटोज का कंप्यूटर में बैकअप कैसे ले?
- फेसबुक फोटोज का गूगल फोटोज में बैकअप कैसे ले?
- आपका गूगल अकाउंट कहां-कहां लॉगइन है? ऐसे देखे सारे डिवाइस की सूची और लॉगआउट होने का तरीका.
- Google Password Manager क्या होता है? इससे Leaked Password कैसे पता करे?
निष्कर्ष:गूगल ड्राइव बैकअप कैसे हटाये
दोस्तों मुझे पूरा यकीं है आपको गूगल ड्राइव बैकअप कैसे हटाये हिंदी में अच्छे से समझ आ गया होगा और इससे सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है आपके प्रश्नों का जवाब देने में मुझे खुशी होगी. स पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हात्सप्प, ट्विटर आदि पर शेयर जरुर करियेगा. ताकि देश का हर नागरिक डिजिटली साक्षर बन कर इन्टरनेट का सही लाभ ले सके.
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है। आप हमारे वेबसाइट utsukhindi.in को सब्सक्राइब भी कर सकते है. utsukhindi ब्लॉग का केवल एक उद्देश्य है आपको डिजिटली साक्षर बनाना.