Lease line meaning in Hindi-लीज्ड लाइन इन्टरनेट कनेक्शन क्या होता है?

lease line meaning in hindi
Symbolic representations only

[rank_math_breadcrumb]

Lease line meaning in Hindi-लीज्ड लाइन इन्टरनेट कनेक्शन क्या होता है?

आज हम इन्टरनेट कनेक्शन से जुडी एक शब्दावली Lease line के बारे में जानेंगे. आपने कही न कही एस शब्द के बारे में जरुर सुना या पढ़ा होगा इसीलिए आज हम Lease line meaning in Hindi के बारे में बताएँगे और साथ में ये भी जानेंगे कि लीज्ड लाइन इन्टरनेट कनेक्शन के फायदे, नुकसान क्या है और कौन इनका यूज करता है.

Lease line meaning in Hindi-लीज्ड लाइन इन्टरनेट कनेक्शन क्या होता है?

Leased line एक समर्पित कम्युनिकेशन चैनल होता है जो दो या दो से अधिक साइट्स को कनेक्ट करता है. ये ग्राहक और सर्विस प्रोवाइडर के बीच एक सर्विस कॉन्ट्रैक्ट होता है जिसमे ग्राहक को हाई स्पीड इन्टरनेट कनेक्शन फिक्स रेट पर फिक्स समय के लिए किराए पर दिया जाता है. Leased line को बिज़नस प्राइवेट इन्टरनेट कनेक्शन भी कहते है.

लीज्ड लाइन का यूज इन्टरनेट, टेलीफोन लाइन्स और डाटा शेयर करने के लिए होता है. ये यूजर को हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा और ज्यादा बैंडविड्थ उपलब्ध कराती है इसलिए इस कनेक्शन के लिए आम तौर पर ऑप्टिकल फाइबर केबल का यूज किया जाता है.

लीज्ड लाइन कस्टमर के लिए पूरी तरह से समर्पित (Dedicated) होती है. मतलब इस लाइन की बैंडविड्थ पूरी तरह से आपके उपयोग के लिए आरक्षित होता है। आपका Bandwidth किसी और के साथ शेयर नहीं किया जाता है. जिससे आपका इन्टरनेट प्रभावित नहीं होता है.

लीज्ड लाइन कौन यूज करता है?

जिन व्यवसायों को व्यावसायिक एप्लीकेशन और अन्य प्रक्रियाओं को बढ़ाने के लिए लगातार और मजबूत इंटरनेट स्पीड की आवश्यकता होती है, वे लीज कनेक्शन का लाभ उठा सकते है. एस तरह का कनेक्शन कोई आम इन्सान नहीं लेता है, क्योंकि ये बहुत महंगा होता है इसलिए कोई कंपनी ही ऐसा कनेक्शन किराये पर लेती है. कुछ कंपनी डेटा देने और कार्यालय अनुप्रयोगों तक पहुँचने के लिए दूरस्थ या दूरसंचार कर्मचारियों पर भी निर्भर होते हैं, वे इस कनेक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

Lease line का यूज किस लिए होता है?

  1. अलग अलग ऑफिस के कंप्यूटर और सर्वर्स को कनेक्ट करने के लिए
  2. बिना किसी समस्या के हाई स्पीड इन्टरनेट से हमेशा जुड़े रहने के लिए
  3. फ़ोन कॉल और विडियो कॉल करने के लिए
  4. कंपनी के बहुत से ऑफिस को कनेक्ट करने के लिए 
  5. ऑफिस स्टाफ को Remote connection से घर से काम करने की आज़ादी. 
  6. कंपनी में आईटी संसाधनों को और डाटा को शेयर करने के लिए 

ये भी पढ़े

लीज्ड लाइन के फायदे और नुकसान

लीज्ड लाइन कनेक्शन सस्ता नहीं होता है और ये सबके लिए नहीं होता है. चूँकि ये ज्यादा सुरक्षित होता है इसलिए कम्पनी ही ऐसा कनेक्शन यूज करती है. इसके कुछ लाभ और नुकसान नीचे दिए गए है.

लीज्ड लाइन के फायदे

  1. लीज्ड लाइन में विलंबता (लेटेंसी-Latency) कम होती है. 
  2. आपको बैंडविड्थ किसी के साथ शेयर नहीं करना होता है. जिससे आपने कनेक्शन में कोई प्रॉब्लम नहीं होती है.
  3. इन्टरनेट कनेक्शन में किसी भी तरह की समस्या होने पर सर्विस प्रोवाइडर तुरंत मदद करता है.
  4. लीज्ड लाइन में Symmetrical Speed मिलती है मतलब अपलोड स्पीड और डाउनलोड स्पीड बराबर होती है.
  5. ये पीक टाइम में भी एक समान स्पीड देते है और धीमे नहीं होते है.
  6. अन्य इन्टरनेट कनेक्शन से ज्यादा सुरक्षित होते है.
  7. इसमे सबसे ज्यादा हाई स्पीड मिलती है जो कि 10 Gbps तक हो सकती है.
  8. लीज्ड लाइन में इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ग्राहकों के साथ अग्रीमेंट करके उन्हें गारंटी देती है कि उन्हें अच्छी सेवा मिलेगी.

Leased line के नुकसान

  1. Leased line बहुत ज्यादा बहुत अधिक महंगी होती हैं. इसका इंस्टालेशन और रख रखाव खर्च ज्यादा होता है.
  2. लीज्ड लाइन को इनस्टॉल करने में महीने लग जाते है. और इंस्टालेशन काम्प्लेक्स या कठिन होता है.

लीज्ड लाइन और ब्रॉडबैंड इन्टरनेट में अंतर-Leased line vs broadband in Hindi

  1. ब्रॉडबैंड, Leased line कनेक्शन से अलग होता है क्योंकि ब्रॉडबैंड में आपको ऑफिस और लोकल इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर के बीच समर्पित कनेक्शन नहीं मिलता है. आपको जो कनेक्शन मिलता है उसे दूसरो के साथ भी शेयर किया जाता है.
  2. ब्रॉडबैंड कनेक्शन में स्पीड Asymmetric होता है मतलब डाउनलोड स्पीड हमेशा अपलोड स्पीड से ज्यादा होती है. जबकि लीज्ड लाइन में स्पीड Symmetric होता है मतलब डाउनलोड स्पीड=अपलोड स्पीड 
  3. ब्रॉडबैंड लाइन में फाल्ट या समस्या आने पर उस लाइन के सारे यूजर्स प्रभावित होते है लेकिन जबकि लीज्ड लाइन में ऐसा नहीं होता है.
  4. Leased line कनेक्शन, ब्रॉडबैंड की तुलना में ज्यादा फास्ट और सुरक्षित होते है. 
  5. लीज्ड लाइन में कस्टमर सपोर्ट तुरंत मिलता है.

Best Leased Line Providers in India

Airtel, Railtel, Tata, Vodafone, Jio

हम आशा करते है कि आपको Lease line meaning in Hindi समझ आ गया होगा. इन्टरनेट कनेक्शन में कुछ अन्य टाइप्स भी होते है जिनके बारे में नीचे दिए गए लिंक से पढ़ सकते है. आप चाहे तो हमें टेलीग्राम पर फॉलो करके सपोर्ट कर सकते है.

हमें टेलीग्राम पर फॉलो करे

ये भी पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Scroll to Top