500 रूपये तक के सस्ते और अच्छे हाई स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान

ब्रॉडबैंड प्लान

 सस्ते और अच्छे ब्रॉडबैंड प्लान: कई इंटरनेट सेवा प्रदाता (आईएसपी) अक्सर बड़ी बैंडविड्थ और डाटा के साथ अपनी हाई स्पीड इन्टरनेट का विज्ञापन बहुत करते हैं, लेकिन ये प्लान बहुत ज्यादा महंगे होते है। ये प्लान नए यूजर के लिए जेब ढीली करने वाली होती है। नए यूजर को एक सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान (Entry-level Fiber broadband plans) चाहिए होता है ताकि वो कम कीमत में नए प्लान को यूज करके देख सके वो ब्रॉडबैंड प्लान उसकी जरूरतों को पूरा कर रहा है या नहीं। इसीलिए यहां भारत में पॉपुलर फाइबर इन्टरनेट कंपनियों द्वारा कुछ बजट ब्रॉडबैंड प्लान बाताये गए है। जिनमे अधिकांश की प्राइस 500 रुपये प्रति माह से कम है। ध्यान दें कि नीचे दी गई कीमतों में जीएसटी या कोई अन्य टैक्स शामिल नहीं है।

500 रुपये तक के सस्ते फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान (Entry-level Fiber broadband plans under Rs 500)

Price Data Speed Validity
Jio 399 रुपये  3300GB 30Mbps 30 Days
Airtel 499 रुपये 3300GB 40Mbps 30 Days
Bsnl 449 रुपये 3300GB 30Mbps 30 Days
ACT Fibernet 470 रूपये से शुरू  500GB 40Mbps 30 Days
Excitel 399 रुपये से शुरू Unlimited 100Mbps 30 Days

जियोफाइबर | JioFiber

Reliance Jio का अपना JioFiber ब्रॉडबैंड प्लान अपनी कनेक्टिविटी के साथ पूरे भारत में और अधिक क्षेत्रों में बढ़ता जा रहा है। जियोफाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में शुरूआती प्लान 399 रुपये प्रति माह से शुरू होता है।इसमें जो 3300GB या 3।3TB की FUP सीमा के साथ 30Mbps की स्पीड प्रदान करती है। इस सीमा के बाद जिसके बाद इन्टरनेट स्पीड कम हो जाएगी।

एयरटेल | Airtel

एयरटेल यूजर्स को अपने एक्सस्ट्रीम फाइबर कनेक्शन (Xstream Fiber connection) के लिए कई प्लान ऑफर करता है। ‘बेसिक’ पैक यूजर्स को 499 रुपये प्रति माह में 40Mbps की स्पीड देता है। 3300GB की FUP सीमा है जिसके बाद उपयोगकर्ताओं को कम गति मिलेगी और Airtel भी योजना के साथ कुछ Airtel Thanks लाभ प्रदान करता है।

बीएसएनएल | BSNL

बीएसएनएल अपनी फाइबर बेसिक सेवा (Fiber Basic service) के लिए 449 रुपये प्रति माह का एंट्री लेवल प्लान पेश करता है। यह उपयोगकर्ताओं को 30Mbps पर वेब ब्राउज़ करने देता है और 3300GB या 3।3TB की FUP सीमा के साथ आता है जिसके बाद उपयोगकर्ताओं को कम स्पीड मिलती है। 

एसीटी फाइबरनेट | ACT Fibernet

एसीसीटी फाइबर आईएसपी सभी शहरों में उपलब्ध नहीं है, लेकिन अधिकांश शहरों में जहां यह उपलब्ध है,यूजर एसीटी बेसिक प्लान चुन सकते हैं जो प्रति माह 549 रुपये पर 40 एमबीपीएस की स्पीड प्रदान करता है। हालांकि, अगर आप 6 महीने के लिए प्लान खरीदते हैं, तो आपको 470 रुपये प्रति माह की प्रभावी कीमत मिलती है। 500GB पोस्ट की FUP लिमिट है जिसकी बाद डाटा समाप्त होने पर स्पीड कम कर दी जाएगी।

एक्साइटेल | Excitel

एक्साइटल फाइबर फर्स्ट प्लान यूजर्स को 699 रुपये प्रति माह पर 100Mbps स्पीड ऑफर करता है। हालांकि, अगर आपको 6, 9 या 12 महीने के लिए प्लान मिलता है, तो आप प्रभावी कीमत 500 रुपये प्रति माह से कम ला सकते हैं। यह क्रमशः 6, 9 और 12 महीनों के लिए 490 रुपये, 424 रुपये और 399 रुपये प्रति माह है।

Advertisements

ध्यान दें कि 9 महीने का प्लान सिर्फ नए यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कोई FUP (Fair Usage Policy) सीमा भी नहीं है और यूजर अधिकतम गति पर अनलिमिटेड इन्टरनेट का उपयोग कर सकता है।

टाटा प्ले | Tata Play

टाटा प्ले (पहले इसे टाटा स्काई कहते थे) भी 850 रुपये प्रति माह पर 50 एमबीपीएस स्पीड प्लान पेश करता है, लेकिन अगर यूजर अधिक महीनों का प्लान लेकर 500 रुपये प्रति माह का फायदा उठा सकते है।  यदि आप 12 महीने के लिए प्लान लेते है, तो आपसे 6,000 रुपये का शुल्क लिया जाता है, जिससे ये मूल्य 500 रुपये प्रति माह हो जाता है।

ये भी पढ़े 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

You cannot copy content of this page

Google’s Pixel Watch is now available. Check its Price 5G फोन खरीदने से पहले 5G बैंड्स के बारे में जान ले Top Antivirus with VPN 2022 King Charles prepared for the throne for many years. पावरफुल बैटरी वाला फोन Nokia G10