Auto GPT क्या है? Auto-GPT and ChatGPT में क्या अंतर है?

 

Auto GPT के बारे में 

Significant Gravitas द्वारा विकसित AutoGPT को  30 मार्च, 2023 को GitHub पर पोस्ट किया गया था, यह ओपन-सोर्स एप्लिकेशन बहुत कम मानव हस्तक्षेप के साथ ChatGPT से अच्छा काम कर सकता है. जबकि यह चैटजीपीटी के ढांचे पर बनाया गया है, ऑटो-जीपीटी अपने दम पर निर्णय लेने की क्षमता रखता है. जो कि चैटजीपीटी में मौजूद नहीं है. 

यह टूल खुद को ही कमांड या self-prompt दे सकता है और किसी काम को पूरा करने के लिए हर आवश्यक निर्देश का उत्पादन कर सकता है.

ChatGPT में आसान से काम को पूरा करने के लिए मानव संकेतों (human prompts) की आवश्यकता होती है, हमें हर काम के हर स्टेप पर  चैट जीपीटी को निर्देश देना पड़ता है. और हम यह पर चैट जीपीटी के लिए Human Agent कहलाते है. जबकि Auto GPT काम को पूरा करने के और निर्णय लेने के लिए AI एजेंटों पर निर्भर करता है.

ऑटो-जीपीटी क्या है? Auto GPT in Hindi

ऑटो-जीपीटी एक ओपन-सोर्स पायथन एप्लिकेशन है जो OpenAI के GPT (Generative Pre-trained Transformer) पर बनाया गया है.  यह एक एआई एजेंट है जो किसी दिए गए काम को छोटे छोटे कामों में तोड़कर और इंटरनेट का उपयोग करके, थोड़ा मानव हस्तक्षेप के साथ आटोमेटिक रूप से कार्य करने में सक्षम है. 

ऑटो-जीपीटी ओपनएआई के जीपीटी -4 या जीपीटी -3.5 एपीआई का यूज करता है. ऑटो-जीपीटी  का खुद से prompt जनरेट करने के कारण इसे self-prompting AI agent भी कहते है.

Advertisements

ऑटो-जीपीटी ने सोशल मीडिया पर बहुत लोगों का ध्यान आकर्षित किया है क्योंकि यह जीपीटी को मानव एजेंट की आवश्यकता के बिना स्वायत्त रूप से कार्य करने की अनुमति देता है.

AutoGPT 2023 Details

रिलीज़ डेट March 30, 2023
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज Python
डेवलपर Toran Bruce Richards
कंपनी  Significant Gravitas
AutoGPT सेटअप  Click here

 

 ऑटो-जीपीटी और चैट जीपीटी में अंतर | Differences between Auto-GPT and ChatGPT in Hindi

Auto-GPT और ChatGPT में अंतर इस प्रकार है-

Auto-GPT ChatGPT
1 ये बिना human prompts के खुद ही काम कर सकता है. इसमे टास्क को पूरा करने के लिए डिटेल prompts देना होता है.
2 ये ChatGPT के GPT model पर आधारित है. ये GPT model पर आधारित है.
3 ये टास्क को पूरा करने के लिए खुद ही prompt जनरेट करता है. ये human prompts पर निर्भर रहता है.
4 ये websites और search engine को एक्सेस कर सकता है. चैट जीपीटी websites और search engine को एक्सेस नहीं कर सकता है.
5 Auto-GPT खुद  निर्णय ले सकता है. इसके पास decision-making power होती है. ChatGPT खुद से निर्णय नही ले सकता है. आपको टास्क को पूरा करने के लिए हर स्टेप पर इसे बताना पड़ेगा.
6 Auto-GPT को इंस्टाल करना आसान नहीं है. इसके लिए थोड़ी बहुत programming knowledge की जरुरत होती है. चैट जीपीटी को कोई भी एक इन्टरनेट कनेक्शन के साथ आसानी से एक्सेस कर सकता है.
7 ऑटो जीपीटी प्रॉब्लम में भी दूसरा प्रॉब्लम खोजकर उसको आटोमेटिक सॉल्व कर देता है. चैट जीपीटी को हमें प्रॉब्लम के हर स्टेप पर हमें गाइड करना होता है.
8 Auto GPT यूज करने के लिए फ्री है.  चैट जीपीटी का फ्री और पेड दोनों वर्जन है.

ये भी पढ़े –

Auto-GPT कैसे यूज करे?

  चैटजीपीटी के साथ बात करके आप काम करवा सकते है लेकिन ऑटो-जीपीटी से अपना काम करवाना उतना आसान नहीं है.  आपको Auto-GPTको यूज करने के लिए पूरे एप्लिकेशन को इनस्टॉल करने और Git और पायथन को जानने की आवश्यकता होगी. ऑटो-जीपीटी सेटअप करने के लिए OpenAI से API keys की भी आवश्यकता होती है.

ऑटो-जीपीटी का उपयोग करने के लिए सबसे पहले ओपनएआई ChatGPT में एक paid account बनाने की आवश्यकता है. जिसकी प्राइस $20/month है.  ChatGPT में अकाउंट बनाने के बाद आपको OpenAI API लेना होगा जो ऑटो-जीपीटी को आपके ओपनएआई एक्सेस खाते से जोड़ देगा. 

एपीआई का मतलब एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस होता है. यह ऐसी तकनीक है जो सॉफ्टवेयर को किसी अन्य सॉफ्टवेयर के साथ सुरक्षित रूप से संवाद करने में सक्षम बनाती है.

Auto-GPT  कैसे काम करता है?

ऑटो-जीपीटी की मुख्य विशेषता है कि इसमे किसी कार्य को पूरा करने के लिए स्वतंत्र रूप से चैटजीपीटी का उपयोग करने की क्षमता है और फिर उस कार्य को पूरा करने के लिए prompts बनाती है.

यदि ये एआई एजेंट खुद को काम पूरा करने में असमर्थ पाता है तो यह फिर आगे बढ़ने के तरीकों का पता लगाने के लिए नए prompts बनाता है.

 हमें Auto-GPT को किसी काम को पूरा करने के लिए लक्ष्य देना होता है. यह कार्य को पूरा करने के लिए आवश्यक prompts खुद ही जनरेट करने लगेगा.

ऑटो-जीपीटी किसी काम को करने से पहले यह उस काम को उप-कार्य (sub-tasks) में बाँट देता है. उसके बाद प्रत्येक कार्य को कई स्टेप्स  में तोड़ कर सारे कार्य को पूरा करता है.

 

Auto GPT in Hindi FAQs

Auto GPT कब लांच हुआ है?

30 मार्च, 2023

Auto GPT को किस कंपनी ने बनाया है?

Significant Gravitas ने Auto GPT को बनाया है.

क्या Auto GPT फ्री है?

Auto GPT बनाने वाली कंपनी यूजर से कोई पैसे नहीं लेती है. लेकिन Auto GPT, चैट जीपीटी का API यूज करता है. और ChatGPT API के लिए के लिए पेड अकाउंट की जरुरत होती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

You cannot copy content of this page

Google’s Pixel Watch is now available. Check its Price 5G फोन खरीदने से पहले 5G बैंड्स के बारे में जान ले Top Antivirus with VPN 2022 King Charles prepared for the throne for many years. पावरफुल बैटरी वाला फोन Nokia G10