गूगल ड्राइव से फोटो कैसे डिलीट करे? नमस्कार दोस्तों आज हम गूगल ड्राइव से फोटो कैसे डिलीट करे के बारे में जानेंगे. गूगल ड्राइव से फाइल्स जैसे फ़ोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट डिलीट करना बहुत आसान है. ये ठीक उसी तरह जैसे आप अपने मोबाइल में कोई फोटो या फाइल डिलीट करते है. गूगल ड्राइव में हमें 15 GB फ्री मिलता है जो कि फोटो और विडियो स्टोर करने से जल्दी खत्म होने लगता है और कई बार ऐसा भी होता है कि हमें कई पुराने फाइल्स की जरुरत नहीं होती है. इसलिए गूगल ड्राइव से फाइल्स डिलीट करना जरुरी हो जाता है.
गूगल ड्राइव के बारे में मै पहले भी लिख चुका हूँ जैसे इसमे फाइल्स कैसे अपलोड करते है जिसे आप यहा पढ़ सकते है Google Drive क्या है? गूगल की इस फ्री सर्विस का प्रयोग हमें कैसे करना चाहिए?
मोबाइल में गूगल ड्राइव से फोटो कैसे डिलीट करे- How to delete photos from Google Drive
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल ड्राइव ऐप खोले.
2. सारे फोल्डर या फाइल्स की लिस्ट आएगी इस लिस्ट में सारे फोल्डर ऊपर होंगे और सारे फाइल्स फ़ोल्डर्स के नीचे मिल जायेंगे.
3. अब जो भी फोटो, विडियो या फाइल डिलीट करना है उसे चुने और उसके सामने 3 डॉट पर क्लिक करे.
4. 3 डॉट पर क्लिक करते ही एक मेनू आएगा जिसमे स्क्रॉल करके नीचे आने पर Remove दिखाई देगा आपको Remove पर क्लिक करना है.
5. अब फाइल आपकी Trash folder या Bin folder में चली जाएगी जिसमे से वो 30 दिन बाद खुद हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा.
मोबाइल में गूगल ड्राइव से विडियो कैसे डिलीट करे
विडियो डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले विडियो सर्च करना होगा जैसे अगर आपने बहुत पहले विडियो अपलोड किये होंगे तो आपको बहुत समय लग सकता है विडियो सर्च करने में. अब मै आपको एक ट्रिक बताऊंगा जिससे आप तुरंत सारे विडियो की लिस्ट एक साथ देख सकते है.
- सबसे पहले गूगल ड्राइव ऐप ओपन करके सर्च बॉक्स में .mp4 लिखे और इंटर करे.
- आपके सामने सारे विडियो की लिस्ट आ जाएगी.
- जो विडियो डिलीट करना हो उसके सामने 3 डॉट पर क्लिक करके Remove आप्शन चुने.
- विडियो डिलीट होने के बाद Trash folder में चली जाएगी. जिसमे से वो 60 दिन बाद खुद हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा.
गूगल ड्राइव से फोटो विडियो क्लिप हमेशा के लिए कैसे डिलीट करे?
गूगल ड्राइव से फोटो विडियो क्लिप हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए आपको गूगल ड्राइव के Trash folder या Bin folder में जाना होगा. वहा पर सारे डिलीट हुए फाइल्स मिल जायेंगे जिन्हें आप डिलीट कर दे. अब आपकी गूगल ड्राइव स्टोरेज भी कुछ खाली हो जाएगी.
ऊपर बताई गयी सारी प्रक्रिया आप कंप्यूटर में भी यूज कर सकते है. आपको ब्राउज़र ओपन करके जीमेल लॉग इन है और फिर ये पेज drive.google.com ओपन करना है.
निष्कर्ष : गूगल ड्राइव से फोटो कैसे डिलीट करे?
याद रखिये डिलीट की हुई फाइल्स अगर आपने किसी के शेयर की थी वो फाइल्स उनके गूगल ड्राइव अकाउंट में दिखाई देगी डिलीट वाली फाइल्स केवल आपके अकाउंट से डिलीट होती है.
ये भी पढ़े
- Google Drive Backup क्या होता है? Smartphone और WhatsApp का बैकअप कैसे ले?
- Google One क्या है? गूगल वन और गूगल ड्राइव में क्या अंतर है?
- गूगल ड्राइव से डिलीट हुआ डाटा कैसे प्राप्त करें?
- Google One क्या है? गूगल वन और गूगल ड्राइव में क्या अंतर है?
- गूगल ड्राइव बैकअप कैसे हटाये – मोबाइल या कंप्यूटर द्वारा?
दोस्तों मुझे पूरा यकीं है आपको गूगल ड्राइव से फोटो कैसे डिलीट करे हिंदी में अच्छे से समझ आ गया होगा। इससे सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है आपके प्रश्नों का जवाब देने में मुझे खुशी होगी.
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है। आप हमारे वेबसाइट utsukhindi.in को सब्सक्राइब भी कर सकते है.