आधार कार्ड से COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकाले | Covid vaccinne certificate download by aadhaar card

आधार कार्ड से COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकाले: आज पूरे देश में कोरोना टीकाकरण चल रहा है है और रोज बहुत से लोगो को वैक्सीन लग रही है. लेकिन वैक्सीन के साथ Corona Certificate Download करना भी जरुरी है. क्योंकि भविष्य में इस सर्टिफिकेट की जरुरत पड़ सकती है. जैसे यात्रा करने के लिए कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट जरुरी है चाहे आप देश के बाहर जा रहे हो या फिर देश के अन्दर. कई जगह अब कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट की मांग की जा रही है. इसलिए आपके पास COVID Vaccination Certificate होना चाहिए.

सरकार ने भी CoWin portal, Umang app, WhatsApp, Digilocker और Aarogya Setu app से कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सुविधा दे रखी है. मै यहा पर आपको बताऊंगा कि आप कैसे कोरोना COVID Vaccination Certificate डाउनलोड कर सकते है? 

Table of Contents hide

क्या मै आधार कार्ड से वैक्सीन सर्टिफिकेट निकाल सकता हूँ?

हाँ. आप आधार कार्ड से कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट निकाल सकते है. इसके लिए आपको डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट यूज करना होगा

आधार कार्ड से वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकाले

आधार कार्ड से वैक्सीन सर्टिफिकेट निकालने के लिए आपको डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट का यूज करना होगा. तो चलिए शुरू करते है और जानते है कि आधार कार्ड से वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकाले?

Advertisements
  • सबसे पहले प्ले स्टोर डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड कर ले 
  • अब खुद को रजिस्टर या साइन अप करे. 
  • यहाँ पर आपको अपना नाम, जन्म तिथि, आधार नंबर आदि भरना होगा और साथ में एक पिन नंबर सेट करना होगा.
  •  फिर लॉग इन करने के बाद Search Documents में जाकर Covid Vaccine Certificate पर क्लिक करे. और परिवार स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय को चुने 
  • फिर अपनी Beneficiary ID  या रेफरेंस आईडी भरकर कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करे.

आधार कार्ड से वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकाले




कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे: 3 तरीके 

  1. Download COVID Vaccination Certificate via CoWin portal- कोविन पोर्टल द्वारा
  2. Download COVID Vaccination Certificate via Aarogya Setu- आरोग्य सेतु द्वारा
  3. Download COVID Vaccination Certificate via Whatsapp- व्हात्सप्प के द्वारा

1. Cowin Portal से कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकाले?

  1. selfregistration.cowin.gov.in ओपन करे या Cowin app डाउनलोड कर ले.
  2. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरे और मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP को भरे
  3. अब आपके दोनों डोज के सामने सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प होगा
  4. डाउनलोड पर क्लिक कर दीजिये.

    आधार कार्ड से COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकाले
    Download COVID Vaccination Certificate via CoWin portal

2. Aarogya Setu से कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे?

  1. Aarogya Setu ऐप ओपन करे 
  2. मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे 
  3. CoWIN टैब पर क्लिक करे 
  4. Vaccination Certificate पर क्लिक करे 
  5. 14 अंको का Beneficiary ID भरे 
  6. अब Get Certificate पर क्लिक करके डाउनलोड करे 

3. WhatsApp से कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकाले?

WhatsApp से कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के सारे स्टेप्स के बारे में आप यहा पढ़ सकते है. सिर्फ 60 सेकंड में WhatsApp कोरोना टीकाकरण सर्टिफिकेट निकाले 

Important Links

Cowin Website Click Here
Digilocker Website Click Here
Register for Vaccination Click here
UtsukHindi Home Page utsukhindi.in

दोस्तों इस पोस्ट आधार कार्ड से वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकाले (Corona certificate download by aadhaar card) में कोई भी दिक्कत हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है. इस महत्वपूर्ण जानकारी को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हात्सप्प, ट्विटर आदि पर शेयर जरुर करियेगा.

इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है।

इन उपयोगी जानकारी को भी पढ़े 

आधार कार्ड से वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकाले FAQs

Covid वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें

आप व्हात्सप्प नंबर +91 9013151515 पर Covid certificate लिखकर भेजने से कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है. इसके अलावा कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट आरोग्य सेतु ऐप, उमंग ऐप,  Digi-Locker से भी डाउनलोड कर सकते है.

मै कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करू यदि मैंने एक ही डोज लिया है?

आप ने एक डोज लिया है तब भी आप व्हात्सप्प या कोविन पोर्टल से कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है.

मेरी सारी फैमिली एक ही मोबाइल नंबर से वैक्सीन के लिए रजिस्टर्ड हुई थी तो मै कैसे कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करू?

आप जब व्हात्सप्प नंबर +91 9013151515 से सर्टिफिकेट डाउनलोड करेंगे तो आपके परिवार के सारे सदस्यों का नाम मेसेज में दिखाई देगा. जिसके बाद आप किसी एक का या सभी का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

You cannot copy content of this page

Google’s Pixel Watch is now available. Check its Price 5G फोन खरीदने से पहले 5G बैंड्स के बारे में जान ले Top Antivirus with VPN 2022 King Charles prepared for the throne for many years. पावरफुल बैटरी वाला फोन Nokia G10