Apple Airdrop क्या होता है? एयरड्रॉप आईफोन कैसे काम करता है?

आज भी  दो एंड्राइड मोबाइल के बीच डॉक्, फोटो या विडियो फास्ट ट्रान्सफर करने के लिए हमें किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत होती है. और ये ऐप ज्यादा सिक्योर नहीं होते है. और बड़ी फाइल को भेजने में ज्यादा टाइम लेते है. एंड्राइड का nearby share फीचर भी AirDrop की तुलना में ज्यादा तेज नहीं है.  

एप्पल के डिवाइस में ऐसी कोई समस्या नहीं होती है. इनके डिवाइस  में पहले से इन बिल्ट AirDrop फाइल ट्रान्सफर टूल होता है जो एंड्राइड से भी आधे टाइम में बड़े फाइल को ट्रान्सफर कर देते है. आइये जानते है एपल एयरड्रॉप क्या होता है और Apple Airdrop kaise kaam karta hai?

 एप्पल एयरड्रॉप क्या होता है? Apple AirDrop in Hindi

AirDrop  (एयरड्रॉप) एप्पल डिवाइस का एक ऐसा फीचर है जो यूजर्स को दो एपल डिवाइस के बीच बिना किसी वायर के फाइल्स, फोटोज जैसे डाटा भेजने देता है. एयरड्रॉप का मतलब होता है कि हम हवा के माध्यम से फाइल को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में भेजते है या ड्राप करते है.

एपल एयरड्रॉप दो डिवाइस के बीच डायरेक्ट कनेक्शन बनाने के लिए Bluetooth और Wi-Fi का यूज करता है. इससे यूजर को बिना किसी केबल के तेज फाइल ट्रान्सफर करने की सुविधा मिलती है. 

वर्ष 2011 में  AirDrop को Mac OS X Lion के साथ लांच किया गया था. उसके बाद 2013 में  iOS 7 के साथ  iOS devices में पेश किया जाने लगा. और कुछ ही सालो में एयरड्रॉप आईफोन और मैक डिवाइस के लिए बहुत ही फास्ट file transfer tool बन गया है. 

Advertisements

  Apple AirDrop के फायदे 

  1. इसके लिए किसी भी इन्टरनेट कनेक्शन या मोबाइल डाटा की जरुरत नहीं होती है. 
  2.  AirDrop बहुत ही फास्ट और यूज करने में आसान है.
  3.  फाइल्स ट्रान्सफर में फाइल किसी third-party server पर सेव नहीं होती है इसीलिए  Apple AirDrop से फाइल ट्रान्सफर पूरी तरह से प्राइवेट और सिक्योर रहता है. 
  4. ये एप्पल डिवाइस के लिए बहुत से आराम से काम करता है. 
  5. किसी भी तरह के ऐप को इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं है.
  6. दो अलग ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी काम करता है जैसे iOS to macOS

एपल एयरड्रॉप को युज करने से पहले इन बातो पर ध्यान दे.

  1. जिसको भी फाइल भेज रहे है वो Bluetooth and Wi-Fi range में होना चाहिए. 
  2. दोनों डिवाइस का Bluetooth and Wi-Fi on होना चाहिए.
  3. दोनों डिवाइस का Hotspot ऑफ होना चाहिए. 
  4. अगर रिसीवर सेंडर के कांटेक्ट लिस्ट में नहीं है तो Sender के मोबाइल में AirDrop receiving setting को Everyone सेट करना होगा.
  5. Airplane Mode और Do Not Disturb मोड डिसेबल होना चाहिए.

 AirDrop कैसे काम करता है- How Apple AirDrop works?

एयरड्रॉप ब्लूटूथ का यूज करके दो डिवाइस के बीच पीयर टू पीयर Wi-Fi network बनाता है. इससे दोनों डिवाइस को कनेक्ट होने के लिए इन्टरनेट की जरुरत नहीं होती है. लेकिन शर्त ये है कि दोनों एप्पल डिवाइस में ब्लूटूथ और वाई-फाई इनेबल होना चाहिए. एयरड्रॉप on करते ही डिवाइस एक फ़ायरवॉल बनाता है जो फाइल्स भेजी जाती है वो encrypted हो जाती है. इसलिए ये Email से भी ज्यादा सेफ मानी जाती है. 

एयरड्रॉप खुद ही पास के supported devices को डिटेक्ट कर लेती है. दोनों डिवाइस को अच्छे wifi connection के लिए पास होना चाहिए. 

AirDrop से आप केवल फोटो नहीं भेज सकते है बल्कि कुछ इसके आलावा कुछ भी भेज सकते है. जैसे दोस्त के मोबाइल से वेबसाइट को भी एयरड्रॉप कर सकते हैAirDrop files वही सेव होते जो इनसे मैच करता है. मतलब फ़ोन नंबर Contacts में सेव होगा, फोटोज Photos app में. 

एयरड्रॉप की सबसे अच्छी बात ये है कि ये wifi का यूज करती है. इसी तरह कुछ एप्स ब्लूटूथ और Near Field Communications (NFC) का यूज फाइल ट्रान्सफर के लिए करते है. लेकिन ये Apple AirDrop से बहुत स्लो होते है.  

AirDrop कैसे यूज करे-How to use Apple Airdrop ?

 

Advertisements

  1. एयरड्रॉप आईफोन में यूज करने के लिए Control Center or Finder से AirDrop को on करे. या सेटिंग में जाकर General पर क्लिक करके AirDrop पर क्लिक करे.
  2. फिर Contacts Only या Everyone को सेलेक्ट करे.
  3. उस फाइल को चुने जो भेजना है.
  4. फिर Share button पर क्लिक करे
  5. AirDrop icon को चुने
  6. nearby devices की लिस्ट में से recipient को चुने
  7. recipient को फाइल ट्रान्सफर को रिसीव करने के लिए Notification मिलेगा.
  8. Accept करते ही फाइल ट्रान्सफर हो जाती है.

Tip– Contacts Only को on करने पर कनेक्शन ज्यादा सिक्योर होता है. “everyone”  को तभी चुने जब पर बहुत अलग अलग लोगो से फाइल्स लेते है. पब्लिक प्लेस में “everyone”  को on नहीं करना चाहिए नहीं तो कोई भी आपके फ़ोन में फाइल भेजने लगेगा. 

Also Read- DigiBoxx कैसे यूज करे और फ्री 20GB स्टोरेज कैसे पाए?

एपल एयरड्रॉप के फीचर (Apple Airdrop features in Hindi)

  1. एपल एयरड्रॉप से आप कोई भी फाइल भेज सकते है. जैसे – text, image, videos, location,  playlist, link etc
  2. एयरड्रॉप आईफोन के फाइल साइज़ की कोई भी लिमिट नहीं है. कितनी भी बड़ी फाइल एपल एयरड्रॉप से भेजी जा सकती है.
  3.  Files सीधे रिसीवर के फ़ोन में जाती है. किसी सर्वर पर स्टोर नहीं होती है. 
  4.  AirDrop transfers हमेशा एन्क्रिप्टेड होते है.
  5.  आप “Contacts Only” को भी फाइल भेज सकते है.

एयरड्रॉप आईफोन FAQs

Apple AirDrop receiving क्या होता है?

जब आप AirDrop से कोई फाइल भेजते है तो आप रिसीवर Mac या iOS डिवाइस पे अलर्ट देखते है. फाइल ट्रान्सफर के लिए आप अलर्ट को accept या reject कर सकते है. ये पास के यूजर को आपके डिवाइस में बिना आपके परमिशन के फाइल ट्रान्सफर रोकने में मदद करता है.

एपल एयरड्रॉप कितनी दूर तक काम कर सकता है?

किसी दो डिवाइस के बीच की दुरी अधिकतम 30 फीट तक हो सकती है. और साथ में दोनों डिवाइस में Wi-Fia और Bluetooth on होना चाहिए.

AirDrop photos कहा सेव होती है?

एयरड्रॉप से भेजी गई फाइल्स Downloads folder और Photos app में जाकर सेव हो जाती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

You cannot copy content of this page

Google’s Pixel Watch is now available. Check its Price 5G फोन खरीदने से पहले 5G बैंड्स के बारे में जान ले Top Antivirus with VPN 2022 King Charles prepared for the throne for many years. पावरफुल बैटरी वाला फोन Nokia G10