वेबसाइट क्या होता है और वेबसाइट कितने प्रकार के होते है – What is website in Hindi

वेबसाइट क्या होता है

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि वेबसाइट क्या होता है (What is website in Hindi) और वेबसाइट कितने प्रकार के होते है (Types of websites in Hindi). इन्टरनेट पर कोई भी काम करने के लिए एक वेबसाइट की जरुरत पड़ती है चाहे आपको ईमेल चेक करना हो या फिर ऑनलाइन शॉपिंग या फिर एग्जाम रिजल्ट देखना हो. मतलब इन्टरनेट से सम्बंधित सारे काम बिना किसी वेबसाइट के संभव नहीं है. और जिस पर सारा इन्टरनेट निर्भर रहता है उसके बारे में जानना भी जरुरी है इसीलिये आज हम जाएँगे कि वेबसाइट क्या होता है और वेबसाइट कितने प्रकार के होते है.

आपने टीवी या यू ट्यूब पर Go Daddy का ऐड देखा होगा जिसमे महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी जी बिज़नेस को और सफल बनाने के लिए वेबसाइट बनाने के लिए कहते है. लेकिन ऐसा नहीं है कि केवल बिज़नेस के लिए ही वेबसाइट बनाई जाती है. वेबसाइट का उपयोग ज्ञान बांटने के लिए भी होता है. जैसे आपके विकिपीडिया के बारे में सुना होगा. विकिपीडिया पर दुनिया भर की जानकारी मिल जाती है. इसी तरह और वेबसाइट है जिनका अलग काम और उद्देश्य होता है जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है. तो चलिए जानते है कि website kise kahte hai?

वेबसाइट क्या होता है-What is Website in Hindi

वेबसाइट, एक दूसरे से जुड़े वेब पेजों का समूह होता है. किसी भी वेबसाइट को ओपन करने के लिए इसका इन्टरनेट ब्राउज़र में डोमेन नाम लिखना होता है. जिसके बाद एक होम पेज ओपन होता है जो कि एक वेब पेज ही है. अभी आप एक वेब पेज के द्वारा ही इस उत्सुक हिंदी वेबसाइट के कंटेंट को पढ़ रहे है. वेब पेज को बनाने में कम समय लगता है जबकि वेब साईट को बनाने में ज्यादा समय लगता है. वेबसाइट का मालिक कोई व्यक्ति, कंपनी या संगठन होता है.

पहली वेबसाइट कब बनी?

6 अगस्त 1991 को सबसे पहली वेबसाइट स्विट्जरलैण्ड के जिनेवा में यूरोपीय नाभिकीय अनुसन्धान संगठन (सर्न-CERN) में कंप्यूटर वैज्ञानिक टिम बर्नर्स ली ने शुरू की थी. ये पहली वेबसाइट info.cern.ch अभी भी ऑनलाइन है.

Advertisements

ये भी पढ़े

वेबसाइट कौन बनाता है?

वेबसाइट को कोई भी बना सकता है. जैसे कॉलेज, कंपनी, गवर्नमेंट और आप भी. लेकिन आपके पास थोड़ी बहुत इन्टरनेट के बारे में जानकारी होनी चाहिए जैसे होस्टिंग और डोमेन नाम के बारे में.

इन्टरनेट पर कितनी वेबसाइट है?

Internet live stats की रिपोर्ट के अनुसार 180 करोड़ (1.8 बिलियन) से ज्यादा वेबसाइट इन्टरनेट पर मौजूद है. इनमे से लगभग 20 करोड़ वेबसाइट सक्रिय है. और कुछ ऐसी वेबसाइट है जो सक्रिय तो है लेकिन उन पर ट्रैफिक नहीं है.

वेबसाइट कैसे खोलते है?

किसी भी वेबसाइट को ओपन करने के लिए आपका मोबाइल या कंप्यूटर इन्टरनेट से कनेक्टेड होना चाहिए. इसके बाद ब्राउज़र के एड्रेस बार में उस  वेबसाइट का URL लिखना और फिर इंटर करना होता है. उदाहरण के लिए https://vskub.org/ टाइप करते ही उत्सुक हिंदी का होम पेज ओपन हो जायेगा. अगर आपको वेबसाइट का एड्रेस नहीं पता है तो सर्च इंजन पर वेबसाइट को सर्च कर सकते है.

टेक्निकल आधार पर वेबसाइट के प्रकार हिंदी में-Types of Website in Hindi

वेबसाइट क्या होता है ये तो आपने जान लिया वेबसाइट के प्रकार के बारे में जानेंगे. टेक्निकली वेबसाइट दो प्रकार के होते है.  Static एंड Dynamic. सारी वेबसाइट इन्ही दोनों टाइप के आधार पर वर्गीकृत होते है.

1. Static websites

Static website वो होते है जो सभी यूजर को एक समान कंटेंट दिखाते है. जो HTML और CSS भाषा में लिखे होते है. इस तरह की वेबसाइट पर केवल जानकारी दी होती है जिसे यूजर केवल पढ़ सकता है इसके अलावा यूजर के पास अन्य कोई विकल्प नहीं होता है. जैसे किसी कंपनी की वेबसाइट जिस पर केवल एक निश्चित जानकारी होती है.

Static website को डिजाईन करना आसान होता है. क्योकि इसमे पेज भी बहुत कम और फिक्स्ड होते है. वेब पेजेज को कभी भी लोड किया जाए हमेशा एक ही कंटेंट दिखाया जाता है. कंटेंट को अपडेट नहीं किया जाता है. इसमे यूजर को इंटरेक्शन के लिए आपको ज्यादा विकल्प नहीं मिलते है.

2. Dynamic website

वो वेबसाइट जो किसी कोडिंग लैंग्वेज का यूज करके बनाई जाती है. इस तरह की वेबसाइट PHP, ASP जैसे कोडिंग लैंग्वेज का यूज करती है. Dynamic website को बनाने के लिए ज्यादा समय देना पड़ता है. इसे बनाने में शुरूआती खर्च ज्यादा होता है. इसे आप वर्डप्रेस के द्वारा आसानी से बनाकर हैंडल किया जा सकता है. इसकी लोडिंग स्पीड Static website के तुलना में ज्यादा होती है. इसमे कंटेंट को हमेशा अपडेट किया जाता है. अब Dynamic website में client-side और server-side scripting का यूज होने लगा है.

इसे आसानी से समझने के लिए e-Commerce का उदाहरण लेते है. आपने देखा होगा अमेज़न या फ्लिप्कार्ट की वेबसाइट पर हमेशा प्रोडक्ट अपडेट होते रहते है. जैसे नए प्रोडक्ट ऐड करना, पुनए ऑफर्स देना. इसमे प्राइस भी बदलते रहते है. इसमे यूजर के हिसाब से कंटेंट या प्रोडक्ट को केटेगरी में बाटा जाता है. जिससे Dynamic website में वेब पेजों की संख्या ज्यादा हो जाती है. इस तरह के वेबसाइट आटोमेटिक अपडेट होती रहती है. इसमे HTML के अलावा एडवांस्ड प्रोग्रामिंग भाषा का प्रयोग होता है.

कंटेंट या उद्देश्य के आधार वेबसाइट के प्रकार – Types of websites in Hindi

ऊपर बताये गए दो तरह की वेबसाइट के अलावा कंटेंट या उद्देश्य के आधार पर वेबसाइट के और भी टाइप्स होते है. इन्हें समझाना आसान है क्योकि इनके नाम से ही आपको इनके बारे में पता चल जायेगा.

वेबसाइट क्या होता है-website in Hindi
Advertisements

Non-Profit Websites

जो भी संस्था बिना किसी लाभ के लिए काम करते है. उन्हें इसकी जरुरत पड़ती है. जैसे इस तरह की वेबसाइट की जरुरत एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) को होती है. ये लोगों के चैरिटी और डोनेशन पर निर्भर रहते है.  ये अपनी वेबसाइट पर किसी भी तरह के प्रोडक्ट या सर्विस सेल नहीं करते है. बल्कि लोगो से डोनेशन के लिए अपील करते है. और अपनी पहुँच लोगो के बीच बढ़ाने के लिए वेबसाइट एक माध्यम होता है. इसी की मदद से ये संसार के किसी भी कोने से यूजर से जुड़ सकते है. वेबसाइट के जरिये ही ये अपना काम लोगो को दिखाते है.

भारतीय नॉन प्रॉफिट वेबसाइट के उदाहरण smilefoundationindia.org, cry.org, giveindia.org, goonj.org

Personal Websites and Blogs

इन्टरनेट पर मौजूद बहुत ही वेबसाइट केवल पैसा कमाने के लिए होती है लेकिन Personal Website का इस तरह का कोई उद्देश्य नहीं होता है.  Personal Website पर लोग अपने विचारों कहानी या कविता लिखना पसंद करते है. और जब कभी वेबसाइट फेमस हो जाती है तो उससे पैसे भी कमा सकते है. इस तरह की वेबसाइट को बनाना आसान होता है क्योकि लेखक का पैसा कमाने का लक्ष्य नहीं होता है वो केवल फीलिंग को शेयर करना चाहता है. इसके अलावा Personal Websites किसी फेमस पर्सन पर भी बनाया जाता है. जैसे अक्षय कुमार की वेबसाइट akshaykumar.co इसका उदाहरण है.

Blog website बनाकर भी लोग अपने ज्ञान को शेयर करते है. ब्लॉग बनाने के लिए किसी भी टॉपिक को चुनकर उस पर अपडेटेड जानकारी दी जाती है. जैसे utsukHindi एक ब्लॉग वेबसाइट जिस पर आपको इटरनेट से सम्बंधित टेक्नोलॉजी से जुडी दी जाती है. Blog बनाने के लिए आप Blogger या WordPress का यूज कर सकते है.

Search Engine websites

इन्टरनेट पर कुछ भी सर्च करने के लिए आपको सर्च इंजन की जरुरत होती है. कोई भी सर्च इंजन एक वेबसाइट ही होती है. जिस पर कुछ सर्च करने पर वो दुनिया भर की वेबसाइट के वेब पेजों से आपके द्वारा मांगी गयी जानकारी को कलेक्ट करके आपको दिखाती है. आपने गूगल का नाम सुना होगा जो कि इस सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सर्च इंजन है.

Search Engine website example- Google, Bing, Yahoo, Yandex, Baidu, Duck Duck Go

e-Commerce Website

इस तरह की वेबसाइट में किसी तरह का प्रोडक्ट या सर्विस ऑनलाइन बेचा जाता है. इस तरह की वेबसाइट में आपको प्रोडक्ट के पेज मिलते है जिसमे जाकर आप प्रोडक्ट को Add to Cart करके पेमेंट करना होता है,जिसके बाद Seller उस प्रोडक्ट को आपके बताये गए एड्रेस पर भेज देता है.किसी भी वेबसाइट में Add to Cart और पेमेंट करने का विकल्प मिलता है तो वो e-Commerce Website में ही आते है. इसका सबसे अच्छा उदाहरण है amazon.in , flipkart.com, myntra.com

इस तरह की वेबसाइट को आप WordPress, Wix, WooCommerce द्वारा आराम से बना सकते है. लेकिन उससे पहले आपके पास कोई सर्विस या प्रोडक्ट होना चाहिए बेचने के लिए.

Forum Websites or Question Answer Websites

फोरम या Question Answer Website का एक ही मुख्य काम होता है यूजर्स को उनके प्रश्नों का जवाब देना. इसमे यूजर्स ही एक दूसरे से प्रश्न पूछकर जवाब देते है. ये वेबसाइट फ्री होते है. प्रश्न पूछने या जवाब देने के लिए एक अकाउंट बनाना पड़ता है. आप किसी भी विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछ सकते है. और आपको जिस विषय में रूचि है उससे सम्बंधित प्रश्न का जवाब दे सकते है.

ऐसी वेबसाइट का थीम बहुत सिंपल होता है ताकि यूजर्स का ध्यान केवल कंटेंट पर हो. इसका सबसे अच्छा उदाहरण है Quora.com, WordPress.org Support Forum, Pagalguy.com

Magazine and News Websites

इस तरह की वेबसाइट पत्रकारिता पर फोकस करती है. ये यूजर्स को अनेक विषयों की अपडेटेड जानकारी देते है. इसमे समय समय पर नई खबरे प्रकाशित होती रहती है. विषय कोई भी हो सकता है जैसे राजनीति, मनोरंजन, चुनाव, फिल्म, खेल आदि.ये वेबसाइट लोकल, नेशनल या अंतर राष्ट्रीय भी हो सकती है. जैसे कुछ वेबसाइट केवल लोकल या स्थानीय क्षेत्र के समाचार के बारे में लिखते है. और कुछ वेबसाइट पूरे देश को कवर करते है. इस समय जितने भी न्यूज़ चैनल है लगभग उन सभी के पास न्यूज़ वेबसाइट है.

न्यूज़ वेबसाइट को न्यूज़ पोर्टल भी कहते है. इस तरह की वेबसाइट का थीम बहुत ही क्लीन होता है. और वेबसाइट को बनाना आसान होता है लेकिन इन्हे मैनेज करने के लिए आपको कुछ लोगो की जरुरत पड़ती है. क्योकि न्यूज़ वेबसाइट पर हमेशा अपडेटेड कंटेंट लिखना होता है. और कंटेंट लिखने के लिए आपको पत्रकारों या लेखक की जरुरत पड़ेगी. Examples- aajtak.in, jagran.com, businesstoday.in आदि

Company Websites

इस तरह की वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य कोई प्रोडक्ट या सेवा बेचना नहीं होता है. बल्कि किसी कंपनी के बारे में पूरी जानकारी देना. जैसे कंपनी के बिज़नेस के बारे में अधिकारियो के बारे में, कंपनी के वार्षिक रिपोर्ट के बारे में और रिक्त पदों के बारे में. इन वेबसाइट पर कंपनी का Contact us, About us पेज होता है. इस तरह की वेबसाइट Static वेबसाइट के अन्दर आती है. जैसे- tata.com, tcs.com

Educational Websites

किसी भी कॉलेज की वेबसाइट इसी केटेगरी में आती है. इसके अलावा कोई भी वेबसाइट जो शिक्षा से सम्बंधित जानकारी देती है. वो Educational Websites होती है. इसमे कुछ वेबसाइट ऐसी होती है जो ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स देकर पैसा कमाती है जैसे unacademy.com, byjus.com जबकि कुछ केवल शिक्षा या कॉलेज से जुड़ी जानकारी देते है और वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाकर पैसा कमाते है. जैसे-Jagranjosh.com, Shiksha.com, Pagalguy.com

Entertainment Website

ज्यादातर लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए करते है. और ऐसे ही लोगो के लिए इस तरह की वेबसाइट बनाई जाती है. इस तरह की वेबसाइट पर फिल्मों, टीवी सीरियल और कॉमिक से सम्बंधित जानकारी दी जाती है. इसमे आपको फनी विडियो, गाने, कहानी, Memes आदि भी मिल जाते है.

इस तरह की वेबसाइट बनाने वाले ऑनलाइन विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाते है.जबकि कुछ सब्सक्रिप्शन आधारित सेवा देकर पैसे कमाते है. जैसे Youtube विज्ञापन दिखाकर पैसा कमाता है जबकि Netflix, Hotstar सब्सक्रिप्शन देकर पैसे कमाते है. भारत की कुछ प्रसिद्ध मनोरंजन वेबसाइट है scoopwhoop.com, gaana.com, saavn.com.

Directory Websites

जिस तरह टेलीफोन डायरेक्टरी होती है इसी तरह वेब डायरेक्टरी या डायरेक्टरी वेबसाइट होती है. वर्ल्ड वाइड वेब में वेब डायरेक्टरी में बहुत से वेबसाइट की सूची होती है जिसमे उन वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी जैसे URL, बिज़नेस आदि होती है. इस डायरेक्टरी में सारी वेबसाइट अपनी केटेगरी (जैसे जॉब, बिज़नेस, होटल, ट्रेवल, रियल एस्टेट, ब्लॉग आदि) के अनुसार सूचीबद्ध होते है जिससे किसी भी वेबसाइट को सर्च करने में आसानी होती है. इन डायरेक्टरी वेबसाइट पर लोग खुद जाकर अपनी वेबसाइट ऐड करते है.

Social Networking Websites

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के द्वारा अपने दोस्तों और परिवार से जुड़े रहते है. आप किसी को भी फॉलो कर सकते है चाहे वो कोई इन्सान हो या फिर कोई कंपनी. आज कल लोग अपनी जीवन की छोटी बड़ी सारी घटना ऐसी ही वेबसाइट पर अपडेट करते है. इस तरह की वेबसाइट फ्री होती है. इसमे अकाउंट बनाने के लिए बस आपको ईमेल या मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ती है. आज के समय में बहुत सी कंपनी कोई भी न्यूज़ सीधे सोशल नेटवर्क पर शेयर कर देती है. जिससे वो न्यूज़ तेजी से वायरल हो जाती है.

Social Media Websites example- Facebook, Reddit, Pinterest, Twitter, Instagram, LinkedIn

ये भी पढ़े

निष्कर्ष: वेबसाइट क्या होता What is website in Hindi

ऊपर बताये गए सभी वेबसाइट को WordPress और Wix आदि के द्वारा बनाना आसान है लेकिन उनके टॉपिक के अनुसार उन्हें मैनेज करना होता है. जैसे न्यूज़ वेबसाइट के लिए आपको 4 से 5 लोगो की जरुरत पड़ सकती है. इसी तरह ब्लॉग के लिए कम से कम 1 व्यक्ति की जरुरत पड़ती है.

मुझे उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट वेबसाइट क्या होता है और वेबसाइट के प्रकार हिंदी में अच्छे से समझ आ गया होगा. इसके अलावा कुछ समझ ना आया हो तो कमेंट करके जरुर पूछियेगा. मुझे आपके प्रश्नों का जवाब देने में खुशी होगी. इस महत्वपूर्ण पोस्ट “वेबसाइट क्या होता है” को अपने दोस्तों के साथ Social media पर जैसे Facebook, WhatsApp Twitter आदि पर शेयर जरुर करियेगा.

इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को भी देख सकते है और हमारे फेसबुक, Quora, Pinterest और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

You cannot copy content of this page

Google’s Pixel Watch is now available. Check its Price 5G फोन खरीदने से पहले 5G बैंड्स के बारे में जान ले Top Antivirus with VPN 2022 King Charles prepared for the throne for many years. पावरफुल बैटरी वाला फोन Nokia G10